ताइपेई, 6 अगस्त . ताइवान के रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) ने Wednesday को बताया कि चीन की सेना ने ताइवान के पास लगातार तीसरे दिन सैन्य गतिविधि की है. Wednesday सुबह 6 बजे तक 16 चीनी सैन्य विमान, छह नौसैनिक जहाज और एक सरकारी जहाज ताइवान के आसपास देखे गए.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 16 में से 8 पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के विमान मध्य रेखा को पार कर ताइवान के उत्तर और पूर्वी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में घुसे. इस घुसपैठ के जवाब में ताइवान की सेना ने निगरानी की और विमान, नौसैनिक पोत और तटीय मिसाइल प्रणाली तैनात की.
रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज सुबह 6 बजे तक 16 PLA विमानों, 6 नौसैनिक पोतों और 1 सरकारी जहाज को ताइवान के आसपास ऑपरेशन करते हुए देखा गया. इनमें से 8 विमानों ने मध्य रेखा पार कर ताइवान के उत्तर और पूर्वी ताइवान क्षेत्र में प्रवेश किया. हमने स्थिति की निगरानी की और प्रतिक्रिया दी.”
यह घटना चीन की तरफ से ताइवान के आसपास हालिया सैन्य गतिविधियों की कड़ी का हिस्सा है. Tuesday को भी ताइवान ने बताया था कि 12 चीनी सैन्य विमान, 5 नौसैनिक जहाज और 1 सरकारी जहाज उसकी सीमा के पास देखे गए थे. इनमें से 8 विमान मध्य रेखा पार कर उत्तर और पूर्वी ताइवान क्षेत्र में दाखिल हुए थे.
Monday को भी ऐसी ही स्थिति रही, जब ताइवान ने 5 चीनी सैन्य विमान, 6 नौसैनिक पोत और 1 सरकारी जहाज की मौजूदगी की जानकारी दी थी. उनमें से 4 विमान मध्य रेखा पार कर ताइवान के उत्तरी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे.
ताइवान, जिसे आधिकारिक रूप से रिपब्लिक ऑफ चाइना कहा जाता है, 1949 से खुद को एक स्वतंत्र देश बता रहा है. हालांकि, चीन “वन चाइना” नीति के तहत ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और पुनर्एकीकरण की बात करता रहा है. इसके बावजूद, ताइवान लगातार अपनी संप्रभुता को बनाए रखते हुए चीन की सैन्य घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.
–
डीएससी/
The post ताइवान के पास चीनी सैन्य गतिविधि, लगातार तीसरे दिन घुसपैठ जारी appeared first on indias news.
You may also like
गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह सब्जी करती है चमत्कार
चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री? ट्रंप के टैरिफ वार पर कांग्रेस का तीखा हमला
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मान बैठे हैं मालिक, तो खा जाएंगे धोखा, चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
ट्रंप ने भारत पर लगाया कुल 50 प्रतिशत टैरिफ़, मोदी सरकार ने फ़ैसले को 'अकारण और तर्कहीन' बताया
Delhi Flood: 72 घंटों में दिल्ली में आ सकती है बाढ़, हथिनीकुंड बैराज में यमुना खतरे के निशान पर