मेरठ, 23 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कालिंदी गांव में Wednesday रात दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिससे गांव में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंची और 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गांव में भारी Police बल तैनात किया गया है.
जानकारी के अनुसार, गांव में चुनावी रंजिश को लेकर नितिन और धीरेंद्र के बीच विवाद हुआ. इस झगड़े के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई; करीब 40 राउंड से अधिक गोलियां चलीं. फायरिंग करते और हथियारों के साथ भागते लोगों का वीडियो भी social media पर सामने आया.
घटना की सूचना मिलते ही सरधना थाना Police और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. Police ने गांव में घेराबंदी कर कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान Police ने चार असलहा और तीन वाहन भी बरामद किए, जिनमें कुछ असलहा वैध लाइसेंस वाले थे. बरामद हथियारों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा.
एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि सरधना थाना क्षेत्र के कालिंदी से Wednesday रात सूचना मिली कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ. शिकायतकर्ता ने फायरिंग की भी सूचना दी थी. इस पर Police मौके पर पहुंची और पूरे गांव की घेराबंदी कर 25 लोगों को गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है और इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा.
इस घटना ने स्थानीय लोगों में डर और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है. ऐसे में Police ने एहतियात के तौर पर भारी Police बल तैनात किया है. Police की प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि विवाद Political और व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा था.
–
पीआईएम/पीएसके
You may also like
पेशावर में ना पाकिस्तानी सेना ना सरकार, आया TTP का राज... असीम मुनीर की खुली पोल, पाकिस्तान के शहरों पर तालिबान का कंट्रोल
सांप की तरह लहर गई गेंद, हक्का-बक्का रह गया कंगारू... अक्षर पटेल की जादुई बॉल पर हो गया काम तमाम
भाई दूज पर भावुक हुए बॉबी देओल, कहा- काश मैं अपनी बहनों के और करीब रह पाता
अक्टूबर में क्रिकेट मैदान पर नजर आएंगे जडेजा, खेलेंगे रणजी ट्रॉफी मैच
मोहनिया से श्वेता सुमन का नामांकन रद्द होने पर तेजस्वी का बड़ा दांव, आरजेडी ने निर्दलीय रवि पासवान को दिया समर्थन