तेल अवीव, 4 नवंबर . इजरायल का आइन वेरेड आग की चपेट में है. कई इमारतें इसकी जद में आ गई हैं तो खेत भी धू-धू कर जल रहे हैं. आग का पता चलते ही मौके पर तुरंत फायर फाइटर्स और रेस्क्यू टीमों को भेजा गया. आग बुझाने के लिए फायरफाइटर्स प्लेन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाके के सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. ये ग्रामीण इलाका मध्य इजरायल में स्थित है. द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार कानून Enforcement Directorate ने इसकी जानकारी दी. बताया गया कि इलाके को खाली करा दिया गया है. हालांकि तस्वीरें और वीडियो फायर फाइटर्स और रेस्क्यू टीम ने ऐसी पोस्ट की हैं जिसमें दूर से ही आग की लपटें उठती दिख रही हैं. चारों ओर धुंआ दिखाई दे रहा है.
तेज हवाओं के कारण आग इमारतों तक पहुंच रही है, इसलिए समुदाय के उत्तरी हिस्से के निवासी अपने घर खाली कर रहे हैं. किसी के घायल या झुलसने की खबर नहीं है.
फायर एंड रेस्क्यू सर्विस ने सेंट्रल इजरायल में बड़ी संख्या में टीमें भेजी हैं. शुरुआत में इलाके में आठ टीमों को भेजा गया था वहीं आग की भयावहता को देखते हुए 15 और फायरफाइटिंग टीमें और चार फायरफाइटिंग प्लेन भी मदद के लिए भेजे गए हैं. फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के मुताबिक और भी टीमें आएंगी.
वाईनेटन्यूज के अनुसार आग फैल रही है जिसके चलते Police ने अब इलाके के उत्तरी हिस्से से निवासियों को निकालना शुरू कर दिया है.
वहीं, सड़क मार्ग पर भी आवागमन को लेकर पाबंदियां लागू की गईं है. कानून प्रवर्तन विभाग के मुताबिक Police ने ड्राइवरों को आग से दूर रखने के लिए रूट 553 को दोनों तरफ से ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया है.
–
केआर/
You may also like

देव दीपावली पर त्रिशूलिया घाट 5051 दीपों से जगमगाया,हुआ भव्य महाआरती

देर रात एनएच स्वाला का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

राहुल गांधी के 'ब्राजीलियन मॉडल' दावे पर नया खुलासा, असल में निकली हरियाणा की पिंकी, बोलीं- 'मैंने खुद डाला अपना वोट'

सरकार चुनने के लिए नहीं, बल्कि बिहार के विकास के लिए भी करें मतदान: विजय सिन्हा

बॉलीवुड काˈ सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था﹒




