सासाराम, 20 सितंबर . बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ‘धर्मभक्ति के साथ देशभक्ति’ भी जरूरी वाले बयान पर पूर्व Union Minister सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रगान गाने और बजाने पर कहीं रोक नहीं है. कोई नई बात उन्होंने नहीं कही है.
उन्होंने सासाराम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राष्ट्रगान सभी जगह बजे और सभी जगह लोग गाएं, इसमें क्या दिक्कत है? कहीं इस पर रोक नहीं है.
दरअसल, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बाबा बागेश्वर) ने मंदिरों, मस्जिदों और गिरजाघरों में रोज राष्ट्रगान कराने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि धर्म भक्ति के साथ देशभक्ति भी जरूरी है. Madhya Pradesh के छतरपुर शहर की 75 साल पुरानी श्री अन्नपूर्णा रामलीला के मंच पर उन्होंने भगवान की आरती के बाद पहले खुद राष्ट्रगान गाया और फिर सभी से आग्रह किया कि धर्मस्थलों में पूजा-अर्चना के साथ राष्ट्रगान भी होना चाहिए.
सासाराम में उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत में विपक्ष द्वारा Chief Minister नीतीश कुमार के अस्वस्थ वाले बयान पर कहा कि Chief Minister पूरी तरह से सक्षम हैं, अभी Chief Minister हैं और आगे भी वह Chief Minister रहेंगे. वह कार्य करने में पूरी तरह से सक्षम हैं.
एनडीए में टिकट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर औपचारिक रूप से बातचीत की शुरुआत नहीं हुई है. बातचीत जब शुरू होगी तो पत्रकारों को बताया जाएगा.
वहीं, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के ‘एक्स’ पर पार्टी को लेकर किए गए एक पोस्ट पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इससे पहले रोहिणी आचार्य ने social media साइट पर लिखा, “मैंने एक बेटी और बहन के तौर पर अपना कर्तव्य एवं धर्म निभाया है और आगे भी निभाती रहूंगी, मुझे किसी पद की लालसा नहीं है, न मेरी कोई Political महत्वाकांक्षा है, मेरे लिए मेरा आत्मसम्मान सर्वोपरि है.”
–
एमएनपी/एएस
You may also like
WI vs India Test Series 2025- वेस्टइंड़ीज के खिलाफ इन भारतीय बैटर ने बनाए हैं टेस्ट में सर्वाधिक रन, जानिए इनके बारे में
Jyotish Tips- गरीबों की मदद करने से खराब ग्रह भी देंगें शुभ लाभ, जानिए कैसे
उदयपुर में आज 6 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
भारत की अर्थव्यवस्था को गति देगा EFTA, 15 वर्षों में 20 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य
जयपुर: SMS हॉस्पिटल में लापरवाही ने ली मरीजों की जान! सीकर, भरतपुर और आगरा के 7 लोगों की मौत, पढ़ें ताजा अपडेट