अगली ख़बर
Newszop

महाराष्ट्र में फर्जी गेमिंग ऐप से 3 हजार करोड़ से अधिक की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Send Push

रायगढ़, 25 सितंबर . Maharashtra की रायगढ़ Police ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स के जरिए की जा रही ठगी के मामले में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 38 वर्षीय भारमल हनुमान मीणा के रूप में हुई है, जिसे Police ने अलीबाग से गिरफ्तार किया है.

यह आरोपी फर्जी गेमिंग ऐप्स जैसे एम999, परिमच और मधुर मटका समेत तीन गेमिंग ऐप्स के जरिए लोगों से ठगी कर रहा था. शिकायतकर्ता ने Police में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उससे 10 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है. इसी शिकायत के आधार पर Police ने पूरे मामले की गहन जांच की और यह खुलासा हुआ.

रायगढ़ Police की यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण मानी जा रही है. जांच के दौरान Police को पता चला कि इस फर्जी गेमिंग ऐप्स के जरिए लगभग 3000 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई है. Police ने तत्परता दिखाते हुए इस राशि को विभिन्न बैंकों से फ्रीज करवा दिया है, ताकि आगे की ठगी और पैसों की हेराफेरी को रोका जा सके.

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व रायगढ़ की Police अधीक्षक आंचल दलाल ने किया. उनकी निगरानी और रणनीति के चलते ही इतनी बड़ी सफलता हासिल हो पाई है. इस ऑपरेशन को Police की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है. Police को शक है कि इस मामले में केवल आरोपी ही शामिल नहीं है, बल्कि इसके तार कई बड़े अधिकारियों और नेताओं से भी जुड़े हो सकते हैं. आगे की जांच से इस ठगी रैकेट में शामिल अन्य लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.

रायगढ़ की Police अधीक्षक आंचल दलाल ने बताया कि आरोपी अलग-अलग लोगों के खातों में पैसा मंगवा रहा था. इन अकाउंटों में लाखों-करोड़ों की ट्रांजैक्शन की गई है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि ये जिनके भी अकाउंट हैं, सभी सामान्य लोग हैं. इसके बावजूद इतना ट्रांजैक्शन होने के बाद भी बैंक ने अकाउंट को फ्रीज नहीं किया. एसपी का कहना है कि इसमें बैंक के कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल, हर तरह से मामले की जांच की जा रही है जो भी इसमें लिप्त पाया जाएगा, उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

पीआईएम/डीएससी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें