अबू धाबी, 16 सितंबर . एशिया कप 2025 में शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे अहम मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए हैं.
बांग्लादेश को सलामी बल्लेबाजों सैफ हसन और तंजीद हसन ने मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 63 रन जोड़े. इस स्कोर पर सैफ हसन 28 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. तंजीद हसन ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 31 गेंद पर 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए. तंजीद हसन के अलावा बांग्लादेश का कोई भी दूसरा बल्लेबाज तंजीद की तरह बड़ी आक्रामक पारी नहीं खेल पाया. यही वजह रही कि अच्छी शुरुआत के बावजूद बांग्लादेश अनुमानित स्कोर से कम से 20-25 रन पीछे रही.
कप्तान लिटन दास 11 गेंद पर 9, शमीम हुसैन 11 गेंद पर 11 और तौहीद ह्रदोय 20 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए. जाकेर अली और नुरूल हसन ने नाबाद 12-12 रन बनाए.
अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. नूर अहमद ने भी 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. उमजरई ने 1 विकेट लिए.
बांग्लादेश के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद अहम है. बांग्लादेश लीग स्टेज के दो मैच खेल चुका है. हांगकांग के खिलाफ बांग्लादेश जीती थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. अगर बांग्लादेश अफगानिस्तान के खिलाफ ये मुकाबला हारती है, तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वहीं, अफगानिस्तान जीत के साथ सुपर 4 का टिकट कटा लेगी. अफगानिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में हांगकांग के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी. उसके पास श्रीलंका के खिलाफ एक और लीग मैच भी है.
–
पीएके/
You may also like
BEML Recruitment 2025: जूनियर एग्जीक्यूटिव के 119 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
भारत विरोधी खालिस्तान समर्थक Pannu के खास गोसाल को कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या है 'Fetus in Fetus' की रहस्यमय स्थिति? जानें संजू भगत की कहानी
इंदौर में दशहरे पर रावण नहीं, बल्कि 'किलर पत्नियों' के पुतले जलाए जाएंगे!
Heart blockage: हार्ट ब्लॉकेज से पहले शरीर में दिखते हैं ये बदलाव, लोग इन्हें सामान्य समझकर कर देते हैं नजरअंदाज