श्रीनगर, 31 जुलाई . इस साल अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई है. Thursday को बालटाल आधार शिविर से श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति मिलने के बाद यह आंकड़ा पार हुआ. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस उपलब्धि की जानकारी दी.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने Thursday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बाबा अमरनाथ असंभव को भी संभव बनाते हैं. उनके आशीर्वाद से Thursday को पवित्र यात्रा ने 4 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. मैं इस चमत्कार के लिए भगवान शिव को नमन करता हूं और पवित्र यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए एक दिव्य अनुभव बनाने में शामिल सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.”
उन्होंने लिखा, “देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड संख्या में दर्शन और आगमन भारत की एकता और चुनौतियों पर विजय पाने के उसके संकल्प का प्रमाण है. मैं उन श्रद्धालुओं का हृदय से आभारी हूं, जिन्होंने अपार आस्था दिखाई है और हमारी अमूल्य आध्यात्मिक विरासत को सुदृढ़ किया है.”
उपराज्यपाल ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “यह दिव्य यात्रा अतुलनीय है, इसलिए नहीं कि यह कठिन और चुनौतीपूर्ण है, बल्कि इसलिए कि यह परमानंद की एक अद्वितीय यात्रा है. यह एक आध्यात्मिक अनुभव है और भक्तों को स्वयं को जानने का अवसर देता है, गहरी आस्था का संचार करता है और हृदयों को अनंत कृतज्ञता से भर देता है.”
Thursday सुबह जम्मू स्थित भगवती नगर यात्री निवास से श्रद्धालुओं की आवाजाही स्थगित कर दी गई थी, लेकिन बाद में गंदेरबल जिले के बालटाल आधार शिविर से श्रद्धालुओं को अमरनाथ गुफा की ओर जाने की अनुमति दे दी गई.
यात्री गुफा मंदिर तक, पारंपरिक पहलगाम मार्ग या छोटे बालटाल मार्ग के जरिए पहुंचते हैं. पहलगाम की ओर से यात्रा करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने में चार दिन लगते हैं, जबकि बालटाल आधार शिविर का उपयोग करने वाले श्रद्धालु दर्शन करने के बाद उसी दिन कैंप में लौट आते हैं.
–
डीसीएच/
The post अमरनाथ यात्रा: श्रद्धालुओं की संख्या 4 लाख के पार पहुंची, एलजी मनोज सिन्हा ने बताया ‘चमत्कार’ appeared first on indias news.
You may also like
धोनी और कोहली के साथ क्रिकेट खेलते नजर आएंगे लियोनेल मेस्सी? वानखेड़े मेगा क्रिकेट मुकाबले की तैयारी में
डोनाल्ड ट्रंप की 'तेल' मालिश... इमरान खान ने 2019 में चटाया था चूरन, आखिर पाकिस्तान के झांसे में फिर कैसे फंसा अमेरिका?
क्लर्क का कारनामा, सैलरी सिर्फ 15 हजार और बनाए 24 घर, 4 प्लॉट और लाखों की जूलरी, लोकायुक्त ने पकड़ी चोरी
कंगना रनौत के खिलाफ चलेगा मानहानि का केस, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने BJP सांसद की याचिका खारिज की
ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयानों पर ध्यान मत दीजिए... राहुल गांधी के वोट चोरी के दावे पर चुनाव आयोग का पलटवार