गया, 11 अगस्त . विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर देश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के नेता और Lok Sabha में नात प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा शुरू करेंगे. इस यात्रा की शुरुआत बिहार के सासाराम जिले से होगी.
राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. बिहार कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष उमेर खान उर्फ टीका खान ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ महागठबंधन के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर राहुल गांधी ने सीधे तौर पर सवाल उठाया है. चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वोटों की चोरी न हो लेकिन जिस तरह की बातें सामने आई है, वो अपने आप में कई सवाल खड़ा कर रहा है. चुनाव आयोग राहुल गांधी के आरोपों पर खामोश है, इसका मतलब साफ है कि दाल में कुछ काला है.
उन्होंने आगे कहा कि यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी सासाराम के बाद शाम 4 बजे औरंगाबाद के रमेश चौक पहुंचेंगे, जहां मीटिंग पॉइंट बनाया गया है. यहां से मतदाता अधिकार पर बातचीत होगी और राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जनता को संबोधित करेंगे. रात्रि विश्राम के लिए कुटुंबा में कैंप तैयार किया गया है. जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी आराम करेंगे.
उन्होंने आगे बताया कि 18 अगस्त को यात्रा देव मंदिर, शिवगंज, रफीगंज होते हुए डबुर मंदिर परिसर के खेल मैदान पहुंचेगी, यहां सभा होगी. इसके बाद यह यात्रा गया जिले में प्रवेश कर जाएगी. पंचानपुर में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद राहुल गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी और कुजाप और कुजापी होते हुए खलिस पार्क पहुंचेंगे. शाम में फिर सभा होगी और रात्रि विश्राम रसलपुर स्कूल मैदान में होगा. 19 अगस्त को वजीरगंज से यात्रा शुरू होकर नवादा में प्रवेश करेगी. इसके लिए कैंप और रात्रि ठहराव की तैयारी पूरी है.
–
एकेएस/जीकेटी
You may also like
पत्रकार के घर हुई भीषण चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,5 गिरफ्तार
परिसीमन सहित अन्य मुद्दों की 434 याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित
न्यूजीलैंड का साथ छोड़कर अब इस देश से खेलेगा 34 साल का खिलाड़ी, अचानक ले लिया बड़ा फैसला
फार्म हाउस में चल रहा था कुछ औरˈ ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक
निचले पेट में बना रहता है दर्द? महिलाओं के लिए हो सकती है गंभीर चेतावनी