नई दिल्ली, 8 मई . नियंत्रण रेखा पर शहीद हुए भारतीय सेना के जवान लांस नायक दिनेश कुमार को थल सेनाध्यक्ष, सीओएएस जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सैल्यूट किया. सेनाध्यक्ष समेत भारतीय सेना के सभी रैंक ने गुरुवार को लांस नायक दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलामी दी.
लांस नायक दिनेश कुमार ने बुधवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान अपने प्राण की आहुति दी थी. वह वर्ष 2014 में तोपखाना रेजिमेंट में भर्ती हुए थे. भारतीय सेना का कहना है कि वह उन निर्दोष नागरिकों के साथ भी एकजुटता में खड़ी है, जो पुंछ सेक्टर में दुश्मन के अंधाधुंध तोपखाने की गोलाबारी के शिकार हुए हैं. दुश्मनों के नापाक मंसूबों को दृढ़ और दंडात्मक कार्रवाई से नाकाम किया गया है और किया जाता रहेगा.
पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के अलग-अलग स्थानों से गन फायरिंग और आर्टिलरी फायर कर रहा है. पुंछ में हुई गोलीबारी में लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हुए. इसके बाद पाकिस्तान ने 7 और 8 मई की रात के दौरान भी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर क्षेत्रों में फायरिंग की. नियंत्रण रेखा के पार से की गई गोलीबारी में जहां छोटे हथियारों का इस्तेमाल हुआ, वहीं पाकिस्तान ने आर्टिलरी फायर भी किया.
पाकिस्तानी सेना की फायरिंग का भारतीय सेना ने भी उचित और त्वरित जवाब दिया है.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन के परिणामस्वरूप 13 नागरिक मारे गए हैं. सभी नागरिक जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मारे गए हैं. कुल 59 नागरिक घायल हुए हैं, जिनमें से 44 पुंछ के हैं.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या की थी. आतंकी सीमा पार से आए थे और इनकी ट्रेनिंग भी पाकिस्तान में हुई थी. भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और पीओके स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए. कार्रवाई में कई आतंकी ढेर हो गए. वहीं, उनके ठिकाने भी नष्ट कर दिए गए हैं. लेकिन, पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पार से अंधाधुंध फायरिंग कर रहा है. इससे सामान्य नागरिक प्रभावित हुए हैं.
–
जीसीबी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
प्रेम प्रसंग में गोलीबारी: प्रेमी ने प्रेमिका और उसके पिता को मारा, फिर आत्महत्या की
America Alerted Its Citizens Living In Pakistan : अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों को सतर्क करते हुए जारी की एडवाइजरी
उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना : मृतकों में अनंतपुर सांसद की बहन भी शामिल
बलरामपुर : सुशासन तिहार तहत गांव-गांव तक पहुंच रही समाधान शिविर, खराब बिजली मीटर से रामनाथ को मिली बड़ी राहत
विस्थापित सीमा निवासियों के लिए मस्जिदें, मदरसे खुले