मुंबई, 6 मई . गायक सोनू निगम का कन्नड़ विवाद सुर्खियों में छाया हुआ है. गीतकार प्रसून जोशी के बाद अब गायक शान ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. शान ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान सोनू निगम का समर्थन करते हुए कहा कि संगीत सीमाओं से परे एक सार्वभौमिक भाषा है, इसे किसी भी सीमा में बांधना सही नहीं है.
एक म्यूजिक इवेंट में पहुंचे शान ने लोगों से धैर्य रखने की बात कही. अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें भी ऐसी ही चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. उनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जिस पर विवाद भी हुआ था.
शान का मानना है कि किसी भी कलाकार से दूसरी भाषाओं में प्रदर्शन करने की अपेक्षा करना गलत है. सोनू निगम विवाद के बारे में पूछे जाने पर शान ने कहा, “मेरे साथ भी ऐसी घटना हो चुकी है. दर्शकों को कलाकारों के प्रति सहनशीलता के साथ विनम्र होना पड़ेगा, क्योंकि संगीत एक सार्वभौमिक भाषा है. कई बार हम ऐसे गाने सुनते हैं जिनकी भाषा हमें समझ में नहीं आती. लेकिन गाना सुनने के बाद हमें एक अलग खुशी महसूस होती है और हम उसे गुनगुनाते हैं. संगीत का क्षेत्र बहुत बड़ा है.”
उन्होंने कहा, “अगर आप किसी इवेंट के लिए गायक का चयन करते हैं तो आपको पता होगा कि वह किस भाषा में ज्यादातर गाने गाता है, फिर उससे दूसरी भाषा में जबरदस्ती गाना गाने के लिए कहना सही नहीं है. मैं यह बात केवल कर्नाटक के लिए नहीं कह रहा हूं, इसका संबंध पूरे देश से है. यह कोई नई बात नहीं है. ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और हमें इस बारे में विचार करना पड़ेगा.”
इससे पहले सोनू निगम विवाद पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष गीतकार और पटकथा लेखक प्रसून जोशी भी अपनी राय रख चुके हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय समाज में भाषा वह कड़ी है, जो हमें एक-दूसरे से जोड़ती है. जोशी से गायक सोनू निगम के खिलाफ दर्ज एफआईआर और विवाद पर उनकी राय पूछी गई, तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि यह विवाद कैसे शुरू हुआ. मैंने इसे फॉलो भी नहीं किया है. मुझे लगता है कि मैं खुद को ऐसी किसी भी चीज से दूर रखता हूं जो मेरे देश की विविधता में बाधा डालती है. मेरा मानना है कि हमारी विविधता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. हम सभी को सकारात्मक रूप से बात करनी चाहिए.”
–
एमटी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025 के बीच श्रीलंका दौरे की घोषणा, 8 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे
बाल और दाढ़ी कटवाने के लिए शुभ दिन: प्रेमानंद महाराज की सलाह
पानी रोकना मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है, सिंधु नदी हमारी रगों में बहती है: बिलावल भुट्टो
IPL 2025, KKR vs CSK: ईडन गार्डन्स स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
जापान की एसएमबीसी के साथ शुरुआती चरण में हिस्सेदारी बेचने की बातचीत : येस बैंक