Mumbai , 28 सितंबर . Actress काजोल ने Sunday को इंस्टाग्राम पर दुर्गा पंडाल की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि क्यों इस साल दुर्गा पूजा में कदम रखना उनके लिए बड़ा मुश्किल था.
इन तस्वीरों को social media प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए काजोल ने लिखा, “एक भावुक पल का खुलासा मैं आपके साथ कर रही हूं. बीते साल हमारे परिवार में कई लोगों को खोने के बाद इस साल दुर्गा पंडाल में कदम रखना बहुत ही मुश्किल रहा और साथ में खुशी का एहसास लेकर आया. हम उन सभी को बहुत मिस करते हैं.”
काजोल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर दुर्गा उत्सव की कई तस्वीरें साझा की हैं. इनमें वह अपनी बहन तनिषा मुखर्जी और चचेरे भाई-बहनों रानी और अयान मुखर्जी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
बता दें कि फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता और काजोल, रानी और तनिषा मुखर्जी के चाचा देब मुखर्जी का निधन इसी साल 14 मार्च को हुआ था. वह 83 वर्ष के थे. देब मुखर्जी ही हर साल दुर्गा पूजा पंडाल के आयोजन की जिम्मेदारी संभालते थे.
Actress तनीषा मुखर्जी ने के साथ एक विशेष बातचीत में पंडाल के बारे में बात की. इस दौरान वह अपने दिवंगत चाचा देब मुखर्जी को याद करती दिखीं, जिनका इस साल मार्च में निधन हो गया था.
नवरात्रि की शुरुआत से पहले Actress तनीषा मुखर्जी ने से बात करते हुए कहा था, “यह हमारे परिवार के लिए थोड़े दुख का भी समय है क्योंकि इस साल हमारे परिवार में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है. हमारे देबू काका (देब मुखर्जी), जो हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन करते थे, अब इस दुनिया में नहीं रहे और हमारे लिए इस बार पूजा में शामिल होना थोड़ा मुश्किल होगा. हालांकि, बहुत उत्साह भी है क्योंकि हम उनके सपने को आगे बढ़ा रहे हैं.”
उन्होंने बताया कि देब मुखर्जी चाहते थे कि हर साल दुर्गा पूजा और भी भव्य हो और इसी को ध्यान में रखते हुए, इस बार social media पर खूब प्रचार किया गया. तनीषा ने बताया था कि देब मुखर्जी चाहते थे कि दुर्गा पूजा पर अधिक से अधिक लोगों को भोजन कराया जाए.
–
जेपी/एएस
You may also like
आई लव मोहम्मद प्रदर्शन: मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान कौन हैं?
1October 2025 Rashifal: इन जातकों को मिल सकता है कोई सुखद समाचार, इनको मिलेगा लाभ
सिर्फ ₹50 में मिलेगी मजबूत पहचान! जानिए PVC Aadhaar Card कैसे मंगवाएं घर बैठे
टाटा इनवेस्टमेंट के शेयरों में रिकॉर्ड वृद्धि, 5 साल में 1100% से अधिक का लाभ
लेह शहर में सात घंटे के लिए कर्फ्यू में दी गई ढील, एक हफ्ते बाद मिली राहत