Patna, 25 अक्टूबर . बिहार के उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने Saturday को राजद के अध्यक्ष लालू यादव के छठ महापर्व के मौके पर ट्रेन नहीं चलाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि वे जब रेल मंत्री थे तब छठ के समय उन्होंने 178 विशेष ट्रेन चलाने का काम किया था.
Patna में भाजपा मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम Narendra Modi की Government आज Chief Minister नीतीश कुमार Government के आग्रह पर 12,075 ट्रेनें चला रही हैं. इसके बाद लालू यादव किस मुंह से आरोप लगा रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने पूरा आंकड़ा भी जारी किया. उन्होंने तेजस्वी की तस्वीर लगाकर नायक बताए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू यादव का बेटा फोटो लगाकर नायक बनने की बात करता है, लेकिन बिहार की जनता इस परिवार को ‘नालायक ‘ मानती है. यदि बिहार की जनता किसी को महानालायक मानती है तो वे लालू यादव हैं, जिन्होंने बिहार को 20 साल पीछे कर दिया. 15 साल बिहार के विकास को रोका.
उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि इसके बावजूद लालू यादव ‘एक्स’ पर पोस्ट कर रहे हैं. उन्हें तो शर्म आनी चाहिए. उन्होंने खुद 178 ट्रेनें चलाईं और आज 12,075 ट्रेनें चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग छठ के बाद लौटने का काम करेंगे, उन्हें कन्फर्म टिकट और 20 प्रतिशत टिकट मूल्य में सब्सिडी भी देने का काम किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि लालू यादव लोकतंत्र के साथ मजाक कर रहे हैं. जिन्होंने कुछ नहीं किया हो, बिहार को लूटा हो, चारा और अलकतरा घोटाला किया हो, एमपी, एमएलए बनाने के लिए जमीन लिखवाया हो, होटल देने के लिए जमीन लिखवाया हो. उन्होंने आगे लालू यादव को नसीहत देते हुए कहा कि लालू यादव लोकतंत्र से मजाक मत कीजिए. बिहार की जनता अब विकास के साथ है अब बिहार के साथ अन्याय मत कीजिए. बिहार अब बढ़ता हुआ बिहार है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like

India and China: 1990 में एक ही जगह थे भारत और चीन, फिर ड्रैगन कैसे निकल गया आगे, हर्ष गोयनका ने समझाई पूरी बात

पेइचिंग : 14वीं एनपीसी स्थायी समिति के 18वें सत्र का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित

पिल्ला वाले बयान पर भड़के सपा सांसद रमाशंकर, मंत्री OP राजभर को बताया BJP का पालतू, बोले- बिहार में हारेगी NDA

Palwal Metro: दिल्ली से पलवल जाने वालों के लिए गुड न्यूज, मेट्रो को मिली केंद्र की मंजूरी, 4,320 करोड़ के प्रोजेक्ट से जुड़ेगा NCR

सतीश शाह के निधन ने याद दिलाई सीपीआर की अहमियत, जानें जीवन बचाने में कैसे करता है मदद




