मोतिहारी, 19 अप्रैल . बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में पुलिस ने साइबर गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, फीचर फोन, सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, पासबुक और 66,400 रुपए नकद बरामद किए गए हैं.
इस नेटवर्क के तार पड़ोसी देश पाकिस्तान से जुड़े होने की बात भी सामने आई है. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने को बताया कि मोतिहारी साइबर थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार में छापेमारी कर छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें सिसवा बाजार चौबे टोला के अभिमन्यु कुमार उर्फ लालू, इमामुद्दीन अंसारी, क्यूम अंसारी, सहजाद आलम, सरवर सुल्तान और मनोवर आलम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इनके पास से 10 स्मार्टफोन, विभिन्न बैंकों की 15 पासबुक, आठ एटीएम कार्ड, विभिन्न कंपनियों के 19 सिम कार्ड, फीचर फोन और 66,400 रुपए नकद बरामद किए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों की जांच के दौरान अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क से उनके संबंधों का भी खुलासा हुआ है. नेपाल में बैठा साइबर अपराधियों का सरगना मोहम्मद इब्राहिम पाकिस्तान के सिम का प्रयोग कर पूरे नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था. जांच के दौरान इस गिरोह द्वारा करोड़ों के ट्रांजेक्शन का भी पता चला है. उन्होंने बताया कि बाइनेंस एप और क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज के जरिए फ्रॉड से अर्जित पैसे को खपाया जा रहा था. क्रिप्टो करेंसी खरीदने और ट्रेडिंग करने में पैसे का इस्तेमाल साइबर अपराधी करते थे.
पुलिस गिरफ्तार लोगों के आपराधिक इतिहास भी तलाश रही है. बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों का नेपाल और पाकिस्तान से लिंक जुड़ने के बाद सुरक्षा एजेंसियों से भी मोतिहारी पुलिस संपर्क कर सकती है.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी, कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन' ⑅
पहले खेला Truth or Dare-फिर कर डाला कांड, 3 युवकों ने बाथरूम में ले जाकर युवती के साथ की हैवानियत ⑅
दरोगा अक्सर आता था मसाज करवाने, फिर अंदर जाकर ऐसे मिटता था अपनी थकान, स्पा मालकिन ने खोल दी सारी पोल ⑅
निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा के बयान से भाजपा का किनारा, कहा- 'यह उनका व्यक्तिगत बयान'
दक्षिण भारतीय सिनेमा की इस सप्ताह की प्रमुख खबरें