कोलकाता, 11 अगस्त . पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी सामने आई है. टीएमसी के दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में पार्टी के दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बर्धमान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह झड़प मोंटेश्वर के इसना गांव में हुई, जहां राज्य के मंत्री एवं मोंटेश्वर के विधायक सिद्दीकुल्लाह चौधरी और पूर्व बर्धमान टीएमसी जिला अध्यक्ष एवं कटवा के विधायक रवींद्रनाथ चटर्जी के गुटों के बीच पुराना टकराव और गहरा हो गया. इसके साथ ही मोंटेश्वर पंचायत समिति के अध्यक्ष और मंत्री के समर्थकों के बीच लंबे समय से जारी संघर्ष भी फिर भड़क उठा.
पुलिस के मुताबिक, Saturday रात इसना गांव में दोनों गुटों में टकराव हुआ. झड़प में घायल लोगों में लालोन शेख (मोंटेश्वर पंचायत समिति के फूड ऑफिसर और मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी के करीबी) और सबीर खान (पंचायत समिति अध्यक्ष शेख अहमद हुसैन के सहयोगी) शामिल हैं.
Sunday को मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने अस्पताल जाकर लालोन शेख से मुलाकात की और कहा, “अगर पुलिस समय पर न पहुंचती, तो लालोन शेख की जान चली जाती. पंचायत समिति अध्यक्ष शेख अहमद हुसैन इस हमले के जिम्मेदार हैं.” मंत्री ने आरोप लगाया कि जिला अध्यक्ष रवींद्रनाथ चटर्जी ही अहमद हुसैन जैसे लोगों को ‘राजनीतिक संरक्षण’ दे रहे हैं.
उन्होंने कहा, “जिले के संरक्षक होने के नाते रवींद्रनाथ चटर्जी को इन मामलों पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन वे चुप हैं.” जब रवींद्रनाथ चटर्जी से मंत्री के आरोपों पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने क्या कहा है. मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है.”
इस बीच, सबीर खान के बेटे साहिर अहमद खान ने दावा किया कि Saturday शाम उनके पिता को बुरी तरह पीटा गया. उनका आरोप है कि सबीर खान और उनके समर्थकों ने इसना गांव में लालोन शेख की दुकान पर हमला किया था, जिससे विवाद शुरू हुआ. पुलिस ने इस मामले में इसना गांव के कैन खान, शाजहान खान और बशीर मंडल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
ऑटो ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा कियाˈ फिर बनाया हवस का शिकार प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर
Will PM Modi Meet Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी की होगी मुलाकात?, संयुक्त राष्ट्र की बैठक को संबोधित करने सितंबर में जाएंगे अमेरिका
America's double standard: एक तरफ आतंकी संगठन पर प्रतिबंध, दूसरी तरफ पाकिस्तान की तारीफ
श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी कलयुगˈ में होने वाली इन 5 बातों की भविष्यवाणी. अब हो रही है सत्य साबित
चेहरा टेढ़ा, जुबान लड़खड़ाई? हो सकता है ब्रेन स्ट्रोक का संकेत