बोकारो, 5 नवंबर . Jharkhand के बोकारो जिले की लुगूबुरू पहाड़ी और उसकी तराई में संथाल सरना आदिवासियों के 25वें अंतरराष्ट्रीय धार्मिक सम्मेलन में Wednesday को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. 3 नवंबर से शुरू हुए इस सम्मेलन और उत्सव में India के विभिन्न राज्यों के अलावा नेपाल और भूटान से तीन लाख से भी अधिक सरना आदिवासियों की भागीदारी रही.
सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे Jharkhand के Chief Minister हेमंत सोरेन ने कहा कि यह महोत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा के प्रति अटूट आस्था और श्रद्धा का परिचायक है.
उन्होंने कहा, ”हमारी परंपराएं हमें अपनी जड़ों से जोड़ती हैं. जितनी गहराई से हम इन्हें समझेंगे, उतना ही बेहतर समाज का निर्माण कर सकेंगे.”
यह पहाड़ी संथाल सरना आदिवासियों के लिए सबसे बड़ा धार्मिक तीर्थस्थल है और इसे लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोम गाढ़ के नाम से जाना जाता है. Chief Minister ने यहां अपनी धर्मपत्नी और विधायक कल्पना सोरेन के साथ पारंपरिक विधि-विधान से संथालियों के आदि पुरुष लुगू बाबा की पूजा-अर्चना की और राज्यवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
सोरेन ने कहा कि लुगूबुरु संथाल समाज का वह पवित्र स्थल है, जहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से दर्शन के लिए पहुंचते हैं. Government इस तीर्थस्थल की व्यवस्थाओं को लगातार बेहतर बना रही है ताकि श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके.
Chief Minister ने कहा कि लुगूबुरु जल्द ही विश्व के धार्मिक मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा. हमारे पूर्वजों ने सामाजिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने की जो नींव रखी थी, हम उसका अनुसरण करते आ रहे हैं. अबुआ समाज, संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाज को संरक्षित और समृद्ध करने के लिए Government पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सभी से आगे आने की अपील की.
Chief Minister ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का लुगूबुरु से गहरा लगाव था. उनकी याद में यहां टेराकोटा शैली में निर्मित प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इस मौके पर Chief Minister ने आयोजन समिति को शिबू सोरेन की प्रतिमूर्ति सौंपी. उन्होंने कहा कि धर्म हमें सामाजिक एकता और मजबूती प्रदान करता है. देश में विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं, फिर भी सभी एक-दूसरे की परंपराओं का सम्मान करते हैं. यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है.
इस अवसर पर मंत्री चमरा लिंडा, मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो, विधायक उमाकांत रजक, आईजी (कोयला प्रक्षेत्र) सुनील भास्कर, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक आर. टी. पंडियान, टीटीपीएस महाप्रबंधक अनिल कुमार शर्मा, उपायुक्त अजय नाथ झा, Police अधीक्षक हरविंदर सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष बबुली सोरेन, सचिव लोबिन मुर्मू समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद थे.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like

Indelible Ink: वोट डालने के बाद उंगली पर स्याही लगाने का कितना आता है खर्च? देश की सिर्फ इस कंपनी के पास है इसका फॉर्मूला

NBA Draft 2026: नवीनतम मॉक ड्राफ्ट में करीम लोपेज की रैंकिंग गिरी, डैश डेनियल्स ने किया प्रभावित प्रदर्शन

Jokes: एक लड़की ने बस स्टॉप पर एक हैंडसम लड़के को देखा और बोली—” I LOVE YOU. ” पढ़ें आगे

उत्तर भारत में मौसम की मार: बर्फबारी, बारिश और ओलों का कहर!

मध्य प्रदेश: बालाघाट में दंपति की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस




