Mumbai , 7 नवंबर . सेबी के चेयरपर्सन तुहिन कांत पांडे ने Friday को कहा कि India की आर्थिक मजबूती में कैपिटल मार्केट की अहम भूमिका होगी और यह ‘विकसित भारत’ लक्ष्य की ओर देश की प्रगति और पूंजी निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है.
देश की आर्थिक राजधानी में एक इवेंट में लोगों को संबोधित करते हुए सेबी चीफ ने कहा कि देश की विकसित हो रही आकांक्षा को पूरा करने में कैपिटल मार्केट एक जरूरी इंस्ट्रूमेंट के रूप में काम कर रहा है. साथ ही, कहा कि इस साल कंपनियों ने प्राथमिक बाजारों से करीब दो लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं, जो कि निवेशकों के मजबूत विश्वास को दिखाता है.
पांडे ने कहा कि बड़ी मात्रा में घरेलू कैपिटल बाजार में आने को तैयार है और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) कैपिटल जुटाने के तरीके को आसान बनाने और तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे बिजनेस के आसानी से और किफायती तरीके से फंड मिले.
उन्होंने आगे नियामक की भूमिका पर कहा, “हम केवल पूंजी निर्माण की सुविधा उपलब्ध कराते हैं और हमारा लक्ष्य बिजनेस को पूंजी जुटाने में मदद करना और India के विकास की रफ्तार को तेज करना है.”
सेबी चीफ के मुताबिक, India में एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) कंपनियों के पास बड़े मौके मौजूद हैं, क्योंकि देश का म्यूचुअल फंड एसेट अंडर मैनेजमेंट जीडीपी के 25 प्रतिशत से कम है.
पांडे ने कहा कि हमारे पास म्यूचुअल फंड की पहुंच बढ़ाने का बहुत बड़ा अवसर है. म्यूचुअल फंड के बारे में जानकारी रखने वाले 22 प्रतिशत गैर-निवेशक अगले वर्ष इसमें निवेश करने की योजना बना रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि नियामक शॉर्ट-सेलिंग और प्रतिभूति उधारी एवं उधारी नियमों की व्यापक समीक्षा करेगा, जिससे उन्हें वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाया जा सके.
हालांकि, पांडे ने स्वीकार किया कि India का प्रतिभूति उधारी बाजार अन्य बाजारों की तुलना में अविकसित है और सेबी पारदर्शिता, तरलता और निवेशक-अनुकूलता बढ़ाने के उद्देश्य से सुधारों के प्रति प्रतिबद्ध है.
–
एबीएस/
You may also like

पाकिस्तान के F-16 विमानों पर परमाणु बम देखे... पूर्व अमेरिकी अधिकारी का सनसनीखेज खुलासा, बोले- इंदिरा गांधी से हुई 'गलती'

बीएसएफ, आरपीएफ ने तस्कर को किया गिरफ्तार, 30 लाख रुपए का सोना जब्त

राइजिंग राजस्थान में हुए एमओयू को धरातल पर मूर्त रूप दें : मुख्य सचिव सुधांश पंत

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम और चिकित्सा मंत्री खींवसर ने की बजट घोषणाओं की समीक्षा

राजस्थान के पूर्व विधायक गिरिराज मलिंगा को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं




