New Delhi, 11 नवंबर . केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने Tuesday को कहा कि एचपी एचटीएल प्लांट सीवीड से बायोक्रूड और बायोफ्यूल बनाने की टेक्नोलॉजी डेवलप करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दर्ज करवाएगा.
Union Minister पुरी ने Bengaluru के एचपीसीएल ग्रीन आरएंडडी सेंटर में एचपी एचटीएल के पायलट प्लांट को लॉन्च किए जाने की जानकारी दी.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में मुझे Bengaluru के एचपीसीएल ग्रीन आरएंडडी सेंटर में एचपी एचटीएल के पायलट प्लांट का शुभारंभ करने का अवसर मिला.”
Union Minister पुरी ने नए प्लांट को लेकर जानकारी देते कहा, “यह प्लांट सीवीड से बायोक्रूड और बायोफ्यूल्स बनाने की बनाने की
टेक्नोलॉजी डेवलप करने में अपना अहम योगदान दर्ज करवाएगा.”
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में लगभग हर क्षेत्र में हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने को लेकर ‘आत्मनिर्भरता’ India की अद्भुत शक्ति के रूप में उभर रही है. इसके अलावा आत्मनिर्भरता विकसित India बनने की हमारी यात्रा को गति दे रही है.
Union Minister ने सीवीड को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि यह समुद्री वातावरण में तेजी से बढ़ता है और इसे रिन्यूएबल लो कार्बन और सस्टेनेबल फ्यूल के उत्पादन के लिए एक बेहतरीन फीडस्टॉक माना जाता है.
उन्होंने इस कैंपस में अलग-अलग लैब का दौरा किया और देश की स्वदेशी रिसर्च के बारे में जानकारी ली.
Union Minister एक्स पर लिखा, “बैटरी लैब में स्वदेशी तरीके से 1किलावाट की लिथियम बैटरी पैक को सफलतापूर्वक विकसित किया गया है. साथ ही, कई अन्य नई टेक्नोलॉजी पर रिसर्च जारी है.”
इसी तरह, उन्होंने इलेक्ट्रोलाइजर पायलट प्लांट को लेकर कहा कि यहां एईएम टेक्नोलॉजी के जरिए 1 मेगावाट का डेमोन्सट्रेशन प्लांट डेवलप किया गया है, जो कि ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
Union Minister ने बताया कि उन्होंने इंजन लैब में फ्लेक्स फ्यूल किट के डेमोन्सट्रेशन की प्रक्रिया भी देखी. उन्होंने कहा कि भविष्य के India के लिए तैयार हो रही यह रिसर्च हरित India की संकल्पना को साकार करने में अपना अहम योगदान देगी.
Union Minister पुरी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में एक ही कैंपस में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते इन कदमों को India की एनर्जी ट्रांजीशन की यात्रा को भावी पीढ़ी को सशक्त बनाने की यात्रा बताया.
इससे पहले, एक एक्स पोस्ट में Union Minister ने जानकारी देते हुए बताया था कि इस स्टेट-ऑफ-द-आर्ट आरएंडडी सेंटर में 150 से अधिक डेडिकेटेड साइंटिस्ट हैं. इसके अलावा, सेंटर में काम करने वाले साइंटिस्ट में 37 प्रतिशत साइंटिस्ट महिला लीडर्स हैं.
–
एसकेटी/
You may also like

दिल्ली में लाल किले पर ब्लास्ट कर देना चाहते थे मैसेज, सीमा पार से जुड़ रहे घटना के तार, इस आतंकी संगठन पर जा रहा शक

Bihar Exit Poll: नीतीश रिटर्न, तेजस्वी की हार... एग्जिट पोल के सच होने का इंतजार या फिरकी चाहता है बाजार? समझिए

देश की सुरक्षा के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दल एकजुट हैं: मनोज झा

इंटरव्यू ले रहा था Youtuber तभी धमाके से दहल उठी दिल्ली, Delhi Blast का लाइव वीडियो देख काँप जायेगी रूह

सात शेरों से अकेली लड़ गई ये शेरनी, किसी फिल्म के हीरो से कम नहीं है इस जंगल की रानी की कहानी




