New Delhi, 3 नवंबर . महिला वनडे विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमारी महिला टीम ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के सपने को पूरा किया है.
एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि लख-लख बधाइयां. सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि दुनियाभर में टीम इंडिया ने India का झंडा ऊंचा कर दिया है. आज उन्होंने इंदिरा गांधी का सपना पूरा कर दिया है, यह साबित कर दिया है कि भारतीय महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं, वे हर असंभव को संभव बना सकती हैं. हर क्षेत्र में—चाहे फिल्डिंग हो, बैटिंग हो, धैर्य की परीक्षा हो, गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाना हो या गेंदबाजों के तौर पर विकेट उड़ाना हो. आज बेटियों पर गर्व है, देश को गर्व है. एक बार फिर से बधाइयां. कहूंगा एक चीज—चक दे इंडिया.
कांग्रेस सांसद ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, “हमारी टीम ने इतिहास रच दिया. हमारी महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 जीतकर विश्व मंच पर India का परचम लहराया. उनका सफर दृढ़ संकल्प, अनुशासन और सपनों से प्रेरित था और आज उन्होंने उन सपनों को इतिहास में बदल दिया है. हमारे चैंपियनों को बधाई, जिन्होंने हर भारतीय का दिल गर्व से चौड़ा कर दिया है. टीम इंडिया, दुनिया आपकी सराहना कर रही है.”
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 2 नवंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला विश्व कप जीत लिया. इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई. इससे पहले दो बार खिताब जीतने का मौका चूक गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप जीत लिया.
मुझे यकीन है कि भारतीय महिला क्रिकेट इसी तरह सफलता हासिल करती रहेगी और इससे देश में महिलाओं के बीच खेल संस्कृति और गहरी होगी और सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि सभी खेलों में भारतीय महिलाओं का दबदबा देखने को मिलेगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक बार फिर बधाई.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

Russian Oil Import: ट्रंप के वार से भारत को लगी चोट! रूसी तेल में आई गिरावट, लेकिन यहां बदल गई स्थिति

'पैसा मायने नहीं रखता...' जय भानुशाली से एलिमनी नहीं लेंगी माही विज! तलाक के बाद मिलकर करेंगे बेटी तारा की परवरिश

Automobile Tips- मारूती सुजुकी की इस गाड़ी ने लॉन्च के बाद हुंडई की इस कार को दी कड़ी टक्कर, जानिए इसके बारे में

Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित प्रदेश के इन जिलों के लिए जारी हुआ है बारिश का अलर्ट

जोधपुर-फलोदी भारतमाला एक्सप्रेस-वे बना 'मौत का हाइवे', 19 महीनों में 25 से अधिक लोगों की गई जान




