नई दिल्ली, 19 अप्रैल . आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल शुक्रवार को संभव जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. इस अवसर पर गोपाल राय, मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी.
विधायक गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं वर-वधू को नए सफर की बधाई देता हूं. हम सब लोगों की शुभकामनाएं उन दोनों के साथ हैं और मैं उनके नए सफर के लिए कामना करता हूं.”
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “हर्षिता मेरी बेटी की तरह है और परिवार का सदस्य होने के नाते मैं उसके सुखद भविष्य की कामना करता हूं.”
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन को शादी की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए खुशी का दिन है. आज हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन विवाह के बंधन में बंधे हैं और मैं उन दोनों को नए सफर के लिए बधाई देता हूं. मैं यही कामना करता हूं कि उन दोनों का जीवन अच्छा रहे और ढेर सारी खुशियां मिलें.
इसके अलावा, ‘आप’ सांसद राघव चड्ढा ने भी उन्हें शादी की बधाई दी.
दिल्ली में शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी संभव जैन के साथ हुई. इससे पहले गुरुवार को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और पार्टी के नेता मौजूद रहे. हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन का रिसेप्शन कार्यक्रम 20 अप्रैल को होगा, जिसमें कई नेताओं के शिरकत करने की उम्मीद है.
उल्लेखनीय है कि हर्षिता और संभव जैन ने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है. दोनों ने कुछ समय पहले ही साथ में स्टार्टअप शुरू किया था.
–
एफएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
12वीं की टॉपर अनुष्का राणा ने कहा, 'कड़ी मेहनत से सब कुछ संभव'
सीएमजी का मलेशियाई प्रधानमंत्री से विशेष साक्षात्कार
ओडिशा : नवीन पटनायक 9वीं बार चुने गए बीजेडी के अध्यक्ष, पार्टी नेताओं ने दी बधाई
डीसी के खिलाफ चार विकेट चटकाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा,'आज मैंने अपनी यॉर्कर पर भरोसा किया और यह बढ़िया रहा'
मकोका मामले में नरेश बाल्यान को राहत नहीं, कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत