अगली ख़बर
Newszop

सीएम योगी के निर्देश पर मिलावटखारों पर एक्शन, अब तक 2993 क्विंटल मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त

Send Push

Lucknow, 15 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश में दीपावली के त्योहार को सुरक्षित और स्वास्थ्य के अनुकूल बनाने के उद्देश्य से Government ने सख्त रुख अपनाया है. Chief Minister के निर्देश पर प्रदेश Government के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक दीपावली विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

इस अभियान के तहत अब तक प्रदेश भर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमों ने 4621 निरीक्षण, 2085 छापे और 2853 नमूनों की जांच की. अब तक कुल 2993 क्विंटल मिलावटी और अस्वास्थ्यकर खाद्य सामग्री जब्त की गई, जिसका अनुमानित मूल्य 3.88 करोड़ रुपए है. मानव उपभोग के योग्य नहीं होने पर 1155 क्विंटल सामग्री नष्ट की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1.75 करोड़ रुपए है. उन्नाव, मथुरा और Lucknow में भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत तीन प्राथमिकी भी दर्ज की गई हैं.

सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि त्योहारों को सुरक्षित, स्वच्छ और आनंददायक बनाने के लिए प्रदेश Government संकल्पित है. Chief Minister के निर्देश पर पूरे प्रदेश में मिलावटखोरी और स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह खाद्य सामग्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. त्योहारों के अवसर पर आम नागरिकों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि शीघ्र नष्ट होने वाली सामग्री मौके पर ही जब्त और विनष्ट की जाती है, जिससे उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. अभियान में प्रमुख कार्रवाइयों में उन्नाव में 215 किलो खोया जब्त कर नष्ट किया गया और नमूने संग्रहित कर एक First Information Report दर्ज की गई. मथुरा में 400 किलो मिलावटी पनीर नष्ट किया गया. Lucknow में 802 किलो खोया नष्ट किया गया. झांसी में 1200 किलो खोया, हाथरस में 790 किलो मिलावटी आचार जब्त कर 3000 किलो खराब आचार नष्ट किया गया. बुलंदशहर में 3000 किलो मिलावटी रसगुल्ला व गुलाबजामुन, मीरजापुर में 1478 किलो मिलावटी खोया, सहारनपुर में 1100 किलो खोया नष्ट किया गया.

इसी प्रकार हापुड़ में 6000 लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल जब्त किया गया. Kanpur देहात में 500 लीटर दूध, 400 किलो खोया, 2200 किलो बर्फी, 250 किलो पेड़ा और 358 किलो स्वीट केक नष्ट किए गए. गोरखपुर में 1400 किलो पनीर और खोया जब्त और 1000 लीटर खराब सरसों तेल नष्ट किया गया. मेरठ में 71 लीटर पामोलीन तेल, 20 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर जब्त और 35 किलो रसगुल्ला, 180 किलो पनीर, 2500 किलो खोया नष्ट किए गए. एटा में 340 लीटर सरसों तेल और 900 किलो घी नष्ट किए गए. खीरी में 871 किलो खाद्य सामग्री जब्त और 50 किलो नष्ट की गई.

आगरा, अलीगढ़, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में भी लाखों मूल्य की मिलावटी सामग्री नष्ट की गई. टोल प्लाजा और हाईवे पर भी अभियान की कार्रवाई में बड़ी जब्तियां शामिल हैं. साहिबाबाद टोल पर 750 किलो पनीर, हापुड़ छिजारसी टोल पर 1500 किलो पनीर, एनएच 34 जीटी रोड Kanpur से 4040 किलो खोया, बाराबंकी टोल से 910 कार्टन मिलावटी मिठाई, और Kanpur पनकी रोड से 2450 किलो खोया नष्ट किया गया.

प्रदेश Government ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर कहीं भी खाद्य पदार्थों में मिलावट, नकली उत्पादों का निर्माण या विक्रय अथवा संगठित रूप से मिलावट का कारोबार संचालित होने की जानकारी मिले तो उसकी गोपनीय सूचना तुरंत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को दें. इसके लिए विभाग द्वारा विशेष हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं. गोपनीय शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-5533 पर कॉल की जा सकती है. मिलावटी या नकली खाद्य पदार्थ से संबंधित सूचना व्हाट्सएप नंबर 9793429747 पर भेजी जा सकती है.

वहीं अगर किसी को नकली या घटिया दवाइयों के निर्माण या बिक्री की जानकारी मिले तो उसकी सूचना व्हाट्सएप नंबर 8756128434 पर भेजी जा सकती है. Government ने कहा कि ऐसी शिकायतों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

विकेटी/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें