Patna, 15 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने Wednesday को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. यह मुलाकात एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर उत्पन्न तनाव को दूर करने के उद्देश्य से हुई.
मुलाकात के बाद कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “गृह मंत्री से हमारी अच्छी चर्चा हुई. बिहार चुनाव को लेकर विमर्श हुआ. उम्मीद है कि आगे कोई कठिनाई नहीं होगी. बिहार में एनडीए की Government निश्चित रूप से बनेगी. सभी घटक दल पूरी तरह तैयार हैं.”
उन्होंने महुआ विधानसभा सीट पर अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात कही, जिससे स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
दरअसल, Sunday को एनडीए ने बिहार की 243 सीटों का बंटवारा किया था. इसमें भाजपा और जेडीयू को 101-101 सीटें मिलीं. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 29, जबकि जीतन राम मांझी की हम (सेक्युलर) और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को छह-छह सीटें आवंटित की गईं.
दावा किया गया था कि सीट बंटवारे के तुरंत बाद कुशवाहा नाराज हो गए. उन्होंने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट कर कहा, “मैं आप सभी लोगों से क्षमा चाहता हूं. आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या आवंटित नहीं हो पाई. कई घरों में आज खाना नहीं बना होगा. लेकिन, कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं, जो दिखती नहीं हैं.” कुशवाहा की यह पोस्ट वायरल हो गई.
विवाद का केंद्र महुआ सीट को माना जा रहा है. यहां से कुशवाहा अपने बेटे दीपक प्रकाश कुशवाहा को उतारना चाहते थे.
ऑबता दें कि बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान प्रस्तावित है. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को है. वहीं, 14 नवंबर को नतीजे आएंगे.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के पद पर प्रोन्नत हुए संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) हरिओम
वाराणसी के शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड ने प्रदेश में हासिल किया आठवां स्थान
IND vs AUS: Rohit Sharma के पास ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रचने के करीब, खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
अचानक सड़क पर मगरमच्छ दिखने से राहगीरों में मचा हड़कंप
सोनाक्षी सिन्हा के लुक ने बढ़ाई प्रेग्नेंसी की अफवाहें, पति का मजेदार जवाब