जयपुर, 18 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात पर राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शुक्रवार को कहा कि इस मुलाकात के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने माना है कि वक्फ कानून में हाल में किए गए संशोधन उनके हित में हैं. इससे मुस्लिम समुदाय का उत्थान होगा और मुस्लिम समाज प्रगति करेगा.
मदन राठौर ने समाचार एजेंसी से कहा, “मैं भी कई बैठकों में गया, जहां मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि उनके लिए वक्फ कानून लाभकारी सिद्ध होगा. मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी का धन्यवाद करती हैं कि वह इस कानून में संशोधन लेकर आए क्योंकि अब तक तो वक्फ की जमीनों पर सिर्फ कब्जे ही हुए हैं. मुस्लिम महिलाओं को विश्वास है कि वक्फ कानून में संशोधन होने से उन्हें भी उनका हक मिलेगा.
विपक्ष पर वक्फ कानून के नाम पर मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग मुसलमानों को वक्फ के नाम पर भड़काना चाहते हैं, उन्हें सोचना चाहिए कि मुसलमान भी अब वक्फ की सच्चाई को जानने लगे हैं.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पीएम मोदी से दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने वक्फ कानून में संशोधन के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि कानून में संशोधन जरूरी था ताकि वक्फ से जुड़े मसलों का समाधान हो सके. दाऊदी बोहरा समुदाय सरकार के दृष्टिकोण का समर्थन करता है, खासकर गरीब और महिला सशक्तीकरण से जुड़े कदमों का.
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अगले 100 साल को ध्यान में रखकर यह कानून बनाया गया है. सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया है. समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी की लंबी उम्र की दुआ की.
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
ईरान ने की यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमलों की कड़ी निंदा
शतक से 3 रन दूर रहे बटलर लेकिन गुजरात को दिल्ली पर दिलाई शानदार जीत (लीड-1)
'जीवन भर सीखना ही सबसे बड़ी कुंजी', आईआईएम संबलपुर के दीक्षांत समारोह में बोले प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी
पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जदयू से दिया इस्तीफा
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा हम बिल का लगातार कर रहे है विरोध