लॉस एंजिल्स, 1 मई . हॉलीवुड अभिनेता टिमोथी चालमेट और रियलिटी स्टार काइली जेनर ने हाल ही में एक साथ रोमांटिक पल साझा किए. इस जोड़े को लॉस एंजिल्स लेकर्स और मिनेसोटा टिम्बरवॉल्व्स के बीच हुए बास्केटबॉल मैच के दौरान कोर्ट के किनारे बैठकर ‘किस’ करते हुए देखा गया.
‘पीपल’ पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, 27 वर्षीय जेनर और 29 वर्षीय चालमेट काफी खुश नजर आए. वह मुस्कुराते हुए एक-दूसरे के साथ प्यार भरे पल बिताते और खेल में पूरी तरह डूबे हुए थे.
अपने प्रेमी के बगल में गर्व से बैठी ‘द कार्दशियन’ स्टार ने चालमेट की बांह पर हाथ रखा और अभिनेता का हाथ थामे हुए खेल देखा, जिसमें टिम्बरवॉल्व्स को 96-103 से जीत मिली. इस दौरान चैलेमेट ने अपनी गर्लफ्रेंड की जांघ पर हाथ रखा.
‘पीपल’ के अनुसार, अपने इस शानदार आउटिंग के दौरान दोनों ने कैजुअल कपड़े पहने. काइली ने चमड़े की पैंट और सफेद टैंक टॉप पहना, जबकि चालमेट ने टिम्बरलैंड बूट्स और काली जींस पहनी, जिसे उन्होंने दिवंगत लेकर्स के दिग्गज कोबे ब्रायंट के सम्मान में एक टी-शर्ट के साथ पहना था.
अप्रैल की शुरुआत में कोचेला 2025 में साथ-साथ शामिल होने के बाद यह जोड़ी हाल ही में साथ दिखी. इवेंट में जाते हुए, दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा और भीड़ में गले मिलते और चुंबन करते हुए नजर आए.
जेनर और चालमेट को पहली बार 2023 में रोमांटिक रूप से जोड़ा गया था, उस समय एक सूत्र ने कहा था कि वह एक साथ समय बिता रहे हैं और एक-दूसरे को जान रहे हैं.
इसके बाद उन्होंने उसी वर्ष सितंबर में सोफी स्टेडियम लॉस एंजिल्स में बेयोंस के संगीत समारोह में अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई.
–
पीएसके/
The post first appeared on .
You may also like
एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बना रहे अनिल अंबानी, भारत ग्रीन पावर का बनेगा हब!
सावधान: हाई ब्लड प्रेशर आपको बना सकता है बहुत ही अधिक बीमार, इससे बचने के लिए खाएं यह तीन फल
मौत के बाद बॉडी में आने लगते हैं ऐसे बदलाव.. कई लोगों को मरते देख चुकी नर्स ने किए चौंकाने वाले खुलासे 〥
MP Board Result 2025: How to Check Class 10, 12 Results Online at mpbse.nic.in
उज्जैन: महाकाल मंदिर में आद्य गुरु श्री शंकराचार्य जी का पूजन किया