मुंबई, 22 मई . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट गया है. मुंबई इंडियंस के हाथों मिली करारी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल से विदाई हो गई है. एमआई से मिली हार के बीच डीसी के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी मिला है.
आईपीएल के एक बयान में कहा गया है, “मुकेश कुमार को कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है. बयान में आगे कहा गया है कि मुकेश कुमार ने अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है. आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है.”
इस सीजन में, मुकेश ने अब तक डीसी के लिए 13 मैचों की 11 पारियों में 32.63 की औसत और 10.11 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में एक महत्वपूर्ण मुकाबला था. दिल्ली कैपिटल्स को हर हाल में जीत चाहिए थी. दिल्ली को अपने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन, मुकेश कुमार इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने से चूक गए. मुकेश ने 4 ओवर में 48 रन दिए. उनका सबसे महंगा ओवर 19वें ओवर में आया, जिसमें उन्होंने 27 रन लुटाए थे. यहां से मैच पूरी तरह से बदल गया. सूर्यकुमार यादव और नमन धीर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने 180 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया.
लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को ओपनिंग का जिम्मा दिया गया. लेकिन, वह भी कुछ खास नहीं कर पाए. समीर रिजवी (39) और विप्रज निगम (20) की पारी खेली. दिल्ली के बाकी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए. मेहमान टीम 121 रन पर ढेर हो गई.
हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ से बाहर हो गई है. वहीं, वानखेड़े में जीत दर्ज कर मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी है.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
एएसपी सुरेंद्र शर्मा की गिरफ्तारी के बाद ACB में भूचाल! 50 से ज्यादा अफसरों पर गिर सकती है गाज, जानिए क्या है पूरा विवाद ?
IPL 2025: RCB का बड़ा फैसला, जैकेब बेथल की जगह NZ के विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में किया शामिल
Viral video: कंबल ओढ़कर अश्लील हरकतें कर रहा था कपल, अन्य यात्रियों की पड़ी नजर तो...
Team India : रोहित शर्मा की होगी हैमस्ट्रिंग सर्जरी, 2027 वनडे विश्व कप के लिए फिटनेस पर रहेगा जोर
राजस्थान के इस जिले में विद्युत निगम की बड़ी कार्रवाई, चार शहरों की टीमों ने एक साथ कई इलाकों में डाला छापा