New Delhi, 21 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को राष्ट्र के नाम संबोधन में GST 2.0 सुधारों को देशहित में बताया. उन्होंने ‘वन नेशन, वन टैक्स’ को मजबूत बनाने और स्वदेशी मंत्र पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों और सबको साथ लेकर आजाद India का इतना बड़ा टैक्स रिफॉर्म्स संभव हो पाया है.
Prime Minister मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “जब आपने हमें 2014 में सेवा का अवसर दिया, तो हमने जनहित में, देशहित में GST को अपनी प्राथमिकता बनाया. हमने हर स्टेक होल्डर से चर्चा की, हमने हर राज्य की हर शंका का निवारण किया और हमने हर सवाल का समाधान खोजा. सभी राज्यों और सबको साथ लेकर आजाद India का इतना बड़ा टैक्स रिफॉर्म्स संभव हो पाया. यह केंद्र और राज्यों के प्रयासों का नतीजा था कि आज देश दर्जनों टैक्स से मुक्त हुआ. ‘वन नेशन, वन टैक्स’ का सपना साकार हुआ.”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में स्वदेशी के मंत्र पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “जो देश के लोगों की जरूरत का है, जो हम देश में ही बना सकते हैं, वह हमें देश में ही बनाना चाहिए. देश की स्वतंत्रता को जैसे स्वदेशी के मंत्र से ताकत मिली, वैसे ही देश की समृद्धि को भी स्वदेशी के मंत्र से ही शक्ति मिलेगी. हम वह सामान खरीदें जो ‘मेड इन इंडिया’ हो, जिसमें हमारे देश के नौजवानों की मेहनत लगी हो, हमारे देश के बेटे-बेटियों का पसीना हो. हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है. हर दुकान को स्वदेशी से सजाना है.”
Prime Minister ने GST व्यवस्था पर बात करते हुए कहा, “सुधार एक निरंतर प्रक्रिया है जो बदलते समय और राष्ट्र की जरूरतों के साथ विकसित होती है. देश की प्रगति के साथ नेक्स्ट जेनरेशन सुधार आवश्यक हैं. वर्तमान आवश्यकताओं और भविष्य की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए GST व्यवस्था के तहत नए सुधार लाए जा रहे हैं. संशोधित संरचना में केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर स्लैब लागू होंगे, जिससे रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं अधिक किफायती हो जाएंगी.”
उन्होंने कहा, “विकसित India के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना ही होगा और India को आत्मनिर्भर बनाने का बहुत बड़ा दायित्व हमारे एमएसएमई पर भी है. नागरिक देवो भव: नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स में इसकी साफ झलक दिखाई देती है.”
–
एफएम/
You may also like
थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया पर मैदान छोड़ने को नहीं तैयार… फखर जमां तो रोने पर उतारू हो गए
Abhishek Sharma का कमबैक! दो ड्रॉप करने के बाद Saim Ayub को डाइविंग कैच से किया आउट; देखिए VIDEO
IRE vs ENG: इंग्लैंड ने तीसरे T20I में आयरलैंड को रौंदकर रचा इतिहास, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
GST कम होने के बाद भी, दुकानदार पुराने रेट पर सामान बेच रहा है? जानिए क्या करें!
विवादों को भूल, अब बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहीं दीपिका! किंग खान और अल्लू अर्जुन के साथ करेंगी धमाका