दुबई, 9 सितम्बर . श्रीलंका ने एशिया कप के लिए अपनी पूर्व घोषित टीम में बदलाव किया है. तीन साल बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज जनिथ लियानागे की टी20 फॉर्मेट में वापसी कराई गई है. लियानागे के जुड़ने से श्रीलंका एशिया कप में मजबूत और संतुलित हो गई है.
30 वर्षीय लियानागे को सीमित ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने 28 एकदिवसीय मैचों में 824 रन बनाए हैं, साथ ही तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं.
लियानागे ने हाल ही में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में प्रभावित किया था, जिसमें उन्होंने नाबाद 70 और 19 रनों की पारी खेली थी, जिससे श्रीलंका ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया था.
लियानागे ने आखिरी टी20 भारत के खिलाफ फरवरी 2022 में खेला था. वह दुबई में टीम के साथ हैं.
लियानागे के शामिल होने से श्रीलंका के सीम-बॉलिंग ऑलराउंडरों का पूल मजबूत हो गया है. टीम में पहले से ही तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर दासुन शनाका और चमिका करुणारत्ने मौजूद हैं.
श्रीलंका को बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग के साथ ग्रुप बी में रखा गया है.
चरिथ असलांका की अगुवाई वाली 17 सदस्यीय टीम 13 सितंबर को अबू धाबी में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद श्रीलंका 15 सितंबर को हांगकांग और 18 सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी.
श्रीलंका 2022 में आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में हुए एशिया कप की विजेता रही थी. 2023 एशिया कप में श्रीलंका उप विजेता रही थी. भारत (8 बार) के बाद श्रीलंका (6 बार) एशिया कप की दूसरी सबसे सफल टीम है.
एशिया कप के लिए श्रीलंका टीम
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, जेनिथ लियानागे, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश तिक्षाणा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना.
–
पीएके/
You may also like
सीबीआई ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एसबीआई फील्ड अफसर को घूस लेते किया गिरफ्तार
घाना ने कोमोरोस को हराकर पांचवीं बार फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया
6 गेंदों पर 10 रन, फिर 3 गेंद पर 3 लगातार विकेट... नेपाल से किसी ने नहीं की थी ऐसी उम्मीद, जबड़े से खींचा हारा हुआ मैच
'अंधेरे में विनोद चायवाले ने मेरे साथ…', रेलवे स्टेशन पर महिला से अश्लील हरकत, पीड़िता बोली- GRP ने आरोपी को छोड़ा; केस दर्ज
सफेद बालों को 3 दिन में जड़ से` काला कर देगा यह 2 रुपये का चमत्कारी नुस्खा