Next Story
Newszop

झारखंड के चतरा में अंधविश्वास के चलते बुजुर्ग की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Send Push

चतरा, 10 अगस्त . झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत बरवा कोचवा गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने Sunday को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि अंधविश्वास और ओझा-गुणी से जुड़े विवाद में वारदात अंजाम दी गई थी.

बुजुर्ग अपने घर के आंगन में सो रहे थे, तभी किसी अज्ञात हमलावर ने गला रेतकर उनकी जान ले ली. यह वारदात 18-19 जुलाई की दरमियानी रात को हुई थी.

प्रतापपुर थाने की पुलिस ने इस मामले में परिजनों की सूचना पर 19 जुलाई को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी. जांच में पता चला कि बुजुर्ग और कुछ ग्रामीणों के बीच वर्षों से ओझा-गुणी को लेकर विवाद था.

पुलिस ने Sunday को इसी गांव के रामबली भारती के पुत्र पंकज कुमार और अर्जुन भारती के पुत्र भोला भारती को गिरफ्तार किया. हत्या में इस्तेमाल चाकू, खून सनी टी-शर्ट, ट्राउजर और घटना के बाद भागने के लिए प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली.

प्रतापपुर के थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि अंधविश्वास के नाम पर वारदात अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. आगे की पूछताछ जारी है. उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है और जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दायर की जाएगी.

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए की गई छापेमारी में प्रतापपुर के थानेदार कासिम अंसारी, एसआई जुएल गुड़िया और एएसआई बिनोद तिवारी के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे.

झारखंड में डायन-भूत और तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास में प्रतिवर्ष औसतन 60 से 65 हत्या की घटनाएं सामने आती हैं.

एसएनसी/एबीएम

The post झारखंड के चतरा में अंधविश्वास के चलते बुजुर्ग की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now