नदिया, 5 नवंबर . पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के चापड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिमनगर इलाके में Tuesday शाम को Police और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवानों के बीच झड़प हो गई. कफ सिरप की तस्करी को लेकर हुई इस झड़प ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया.
इस घटना में एक Police अधिकारी सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. Police ने घटना के तुरंत बाद एक बीएसएफ जवान को हिरासत में लिया, हालांकि पूछताछ के बाद उसे रिहा कर दिया गया.
Police सूत्रों के अनुसार, यह पूरी घटना तस्करी की एक बड़ी खेप से जुड़ी हुई है. करीमपुर क्षेत्र से एक वाहन में लगभग 11 पेटी कफ सिरप की तस्करी करके चापड़ा की ओर ले जाया जा रहा था. गुप्त सूचना मिलने पर Police ने शिमनगर में नाकाबंदी की.
Police की मौजूदगी का अंदाजा लगते ही तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए और कफ सिरप की पेटियां मौके पर ही छोड़ दीं. Police ने जब्ती की कार्रवाई शुरू की, तभी सीमानगर बीएसएफ कैंप से कुछ जवान मौके पर पहुंचे और Police को रोककर सिरप की खेप को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की.
Police के अनुसार बीएसएफ जवानों ने दावा किया कि यह क्षेत्र उनके अधिकार क्षेत्र में आता है और तस्करी सीमा से संबंधित है, इसलिए जब्ती का अधिकार उन्हें है. Police ने तर्क दिया कि सूचना उनके पास थी और कार्रवाई स्थानीय थाने की जिम्मेदारी है. इसी गलतफहमी के चलते दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई, जो देखते-देखते हाथापाई में बदल गई. इस झड़प में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है.
घटना की जानकारी मिलते ही नदिया जिले के वरिष्ठ Police अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि गलतफहमी के कारण ऐसे हालात बने. दोनों बल देश की सेवा में हैं, लेकिन क्षेत्रीय अधिकारों को लेकर मतभेद हो गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
–
एससीएच/वीसी
You may also like

दिल्ली में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देना दिल्ली सरकार का लक्ष्य: आशीष सूद –

दिल्ली में धूल प्रदूषण पर सख्त रुख के बाद PWD हुआ सक्रिय, 200 मेंटेनेंस वैन उतरीं सड़कों पर

Rahul Gandhi Allegation: हरियाणा में वोट चोरी के पक्ष में राहुल गांधी की ओर से दिए सबूत गलत निकले!, जानिए मकान से लेकर वोटर आईडी तक की पड़ताल में क्या पता चला?

बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को, 14 मंत्री आजमा रहे अपना भाग्य –

बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्में मचा रही हैं धूम? जानें ताजा आंकड़े!




