जयपुर। राजवंश पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रताप नगर-द्वितीय, बरकत नगर, जयपुर की प्रतिभाशाली छात्रा भूमिका शर्मा को राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह 2025 में सम्मानित किया जाएगा। भूमिका ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर की सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 2025 में हिन्दी विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है।
राजस्थान सरकार के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 14 सितम्बर 2025 को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर के मुख्य सभागार (गेट नं. 5, जवाहरलाल नेहरू मार्ग) में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
राज्य स्तरीय समारोह में होगा सम्मान
समारोह में राज्यभर से वे छात्र-छात्राएं शामिल होंगे जिन्होंने बोर्ड परीक्षा 2025 में हिन्दी विषय (ऐच्छिक या अनिवार्य) में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। भूमिका शर्मा ने अनुक्रमांक 1483238 से परीक्षा दी थी और पूर्णांक हासिल कर इतिहास रच दिया।
आवश्यक दिशा-निर्देश
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी चयनित विद्यार्थियों को अपने विद्यालय की गणवेश में आना अनिवार्य होगा। विद्यार्थियों को अपने आधार कार्ड और अंक तालिका की सत्यापित प्रति के साथ समारोह स्थल पर 14 सितम्बर की सुबह 8 बजे उपस्थित होना होगा। विभाग ने विद्यार्थियों से पूर्व सूचना के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 0141-2703387 पर कार्य दिवसों में संपर्क करने का भी आग्रह किया है।
यात्रा सुविधा
समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को आने-जाने के लिए द्वितीय श्रेणी रेल या साधारण बस का किराया विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को किराये का प्रमाण (जैसे टिकट) साथ लाना अनिवार्य होगा।
विद्यालय का गर्व
राजवंश पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए यह उपलब्धि गर्व का विषय है। विद्यालय प्रशासन ने भी भूमिका को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु भेजने की पुष्टि की है। उनकी इस सफलता ने न केवल विद्यालय और परिवार का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए भी यह गौरव का क्षण है।
You may also like
सीपीएल 2025: सेंट लूसिया किंग्स ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 7 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ में बनाई जगह
सड़क` किनारे पड़े थे प्लास्टिक के कई बैग, राहगीरों को दिखा कुछ ऐसा, फटाफट पुलिस को लगाया फोन, खुला बड़ा राज
राजस्थान के 26 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, कई जगह जनजीवन प्रभावित
Chandra Grahan 2025:जब लगे साल का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण, तो गर्भवती महिलाएं भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां
भारत` में है भूतों की राजधानी! यहां हर साल लगता है 'प्रेतों का मेला'. रात को पिशाच करते हैं ऐसा नंगा नाच कि कैमरा भी नहीं कर पाता रिकॉर्ड