लाइव हिंदी खबर :- शुक्रवार को बांग्लादेशी प्रवासियों ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र हेड क्वार्टर के बाहर बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, विरोध प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेशी प्रवासियों ने मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को पाकिस्तानी बताया और वापस पाकिस्तान जाने के नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश को तालिबान द्वारा अफगानिस्तान जैसा देश बनाने की कोशिश की है। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि मोहम्मद यूनुस इस्लामवादी ताकतों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। बीती 5 अगस्त को प्रदर्शनकारियों ने मोहम्मद यूनुस पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटाने के बाद अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद से मानवाधिकारों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और रोजाना बड़ी संख्या में लोग मजबूर होकर देश छोड़ रहे हैं, इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने मोहम्मद यूनुस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हसीना सरकार को गैर कानूनी ढंग से हटाया गया। प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना की सरकार को लोकतांत्रिक बताया। उनका कहना है कि यूनुस के सत्ता में आते ही अल्पसंख्यकों पर हमले पड़ गए हैं।
You may also like
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय महिला टीम की ट्रेनिंग सेशन में हड़कंप, ग्राउंड में घुसा सांप
उदयपुर में आज 4 अक्टूबर को कई इलाकों में रहेगी बिजली बंद, जानें पूरा शेड्यूल
इस रहस्यमय मंदिर की भभूत` से` सांप` का जहर हो जाता है बेअसर! वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए रहस्य
मुख्यमंत्री सरमा ने किया ऐलान: जुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन
केवल 20 हजार में घर लाएं Hero Xtreme 125R, जानें कीमत और EMI डिटेल