कोलंबिया में एक कार में बम विस्फोट होने और एक पुलिस हेलीकॉप्टर पर हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी है। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने गुरुवार को हुई दोनों घटनाओं के लिए कोलंबिया के रेवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज के बागियों को जिम्मेदार ठहराया है, जिन्हें आमतौर पर ‘एफएआरसी’ के नाम से जाना जाता है।
प्राधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर हमले में कम से कम 12 पुलिस अधिकारी मारे गए। उन्होंने बताया कि विमान उत्तरी कोलंबिया के एंटिओक्विया क्षेत्र में कोका पत्ती की फसलों को नष्ट करने के लिए कर्मियों को लेकर जा रहा था। कोका पत्ती कोकीन के लिए कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल होती है।
पेट्रो ने पहले बताया था कि आठ अधिकारियों की मौत हुई लेकिन एंटोओक्विया के गवर्नर आंद्रेस जूलियन ने बताया कि बाद में चार और अधिकारियों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हैं।
एंटिओक्विया के गवर्नर ने ‘एक्स’ पर कहा कि कोका पत्ती की फसलों के ऊपर से उड़ते समय एक ड्रोन ने हेलीकॉप्टर पर हमला किया।
कोलंबिया के रक्षा मंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिलता है कि हमले के कारण विमान में आग लग गई।
इस बीच, दक्षिण-पश्चिमी शहर कैली के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटकों से भरे एक वाहन में एक सैन्य विमानन स्कूल के पास विस्फोट हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
पेट्रो ने शुरू में हेलीकॉप्टर हमले के लिए देश के सबसे बड़े मादक पदार्थ तस्करी गिरोह ‘गल्फ क्लैन’ को दोषी ठहराया था।
राष्ट्रपति ने कहा कि विस्फोट स्थल से भी असंतुष्ट समूह के एक कथित सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।
एफएआरसी के बागी क्रांतिकारी और गल्फ क्लैन के सदस्य एंटिओक्विया में सक्रिय हैं। एफएआरसी ने 2016 में सरकार के साथ शांति समझौते को अस्वीकार कर दिया था।
You may also like
Oppo Reno 15 Series लॉन्च से पहले हुई लीक, 200MP कैमरा फीचर ने मचाई हलचल!
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर चीख-चीख कर देता है येˈˈ 5 इशारे पर ज़्यादातर लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़
Rashifal 23 august 2025: इन राशियों के जातकों के लिए अच्छा होगा काम, आत्मविश्वास में होगी वृद्धि, जाने क्या कहता हैं राशिफल
दांतों की सफेदी लौटानी है तो आज़माएं ये 4 देसी नुस्खेˈˈ इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगा
Women's World Cup 2025: बेंगलुरु में नहीं खेला जाएगा कोई मैच, BCCI ने जारी किया नया शेड्यूल