Next Story
Newszop

बीजेपी और चुनाव आयोग वोट चोरी में साझेदार, वोटर लिस्ट से नाम कटा तो राशनकार्ड, जमीन, सब चला जाएगाः राहुल गांधी

Send Push

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में अपनी वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को नवादा में निर्वाचन आयोग और बीजेपी पर "वोट चोरी" में साझेदार होने का आरोप लगाया और लोगों से कहा कि अगर मतदाता सूची से नाम कट गया तो राशनकार्ड, जमीन और सब कुछ चला जाएगा।

राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव में चोरी की गई थी और इसकी सच्चाई भी एक दिन बाहर आएगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने फिर दोहराया कि केंद्र और बिहार में कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकार बनने पर निर्वाचन आयोग के मौजूदा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी, "आयोग के लोग याद रखें- हमारी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर करेगी।"

इससे पहले राहुल गांधी ने तीसरे दिन की यात्रा गयाजी के वजीरगंज से शुरू हुई और नवादा में दाखिल हुई। इसके बाद यह यात्रा शेखपुरा होते हुए नालंदा पहुंची जहां आज की यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में बुधवार को अवकाश का दिन है और यह गुरुवार को नालंदा से शुरू होगी। राहुल गांधी ने शेखपुरा में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

राहुल गांधी ने मंगलवार शाम नालंदा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार के युवा वोट चोरी नहीं होने देंगे। वोट हम सबका अधिकार है। आज के हिंदुस्तान में गरीबों के पास सिर्फ वोट बचा हुआ है।" उन्होंने दावा किया, "अगर आपका (जनता का) वोट चला गया तो आपका राशन कार्ड, जमीन और बाकी सब भी चला जाएगा।"

उन्होंने कहा कि 'वोट चोरी' के खिलाफ पूरा बिहार हमारे साथ है और एक आवाज में 'वोट चोर, गद्दी छोड़' बोल रहा है। उन्होंने कहा, "बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। हमें बिहार में बेरोजगारी को मिटाना है। 'मेड इन चाइना' को खत्म करना है और 'मेड इन बिहार, मेड इन इंडिया' लाना है।"

इससे पहले, राहुल गांधी ने नवादा के भगत सिंह चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग और बीजेपी के बीच साझेदारी है और वे मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "वोट आपका अधिकार है और यह अधिकार संविधान देता है। नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर यह अधिकार छीन रहे हैं।" उन्होंने कहा, मैं, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के बाकी नेता कहना चाहते हैं कि हम बिहार में एक वोट भी चोरी नहीं करने देंगे।"

उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी चोरी किए गए। राहुल गांधी ने कहा कि अब बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर नए तरीके से वोट की चोरी की जा रही है। उन्होंने जोर दिया, "हम इन्हें चोरी नहीं करने देंगे।"

राहुल गांधी ने दावा किया, "पहले आपका वोटर कार्ड जाएगा, फिर राशनकार्ड जाएगा और फिर आप लोगों की जमीन अडानी और अंबानी को दी जाएगी। यह देश अडानी और अंबानी का नहीं है, यह देश किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों का है।" उन्होंने सभा में कुछ ऐसे लोगों का खड़ा किया जिनके नाम मतदाता सूची से कथित तौर पर काटे गए हैं। उन्होंने कहा, "बिहार में ऐसे लाखों लोग हैं जिन्होंने पहले वोट दिया, अब उनके नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं।"

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने नवादा में सभा को संबोधित करते कहा कि आगे जब भी लोकसभा चुनाव होगा, "हम लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।" बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने नवादा में सभा को संबोधित करते हुए एसआईआर मुद्दे को लेकर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और कहा कि बिहार में वोट चोरी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि वोट चोरी के बाद लोगों के राशनकार्ड और पेंशन भी छीन लिए जाएंगे।

Loving Newspoint? Download the app now