बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कई आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इस तबादले को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इस तबादले में पटना में रह चुके चर्चित डीएम चंद्रशेखर सिंह चर्चा में हैं। इस समय पटना प्रमंडल के कमिश्नर में कार्य कर रहे थे। अब डॉ चंद्रशेखर को CM सचिवालय के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि चंद्रशेखर सिंह दिसंबर 2024 में बीपीएससी के एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने की वजह से सुर्खियों थे।
चंद्रशेखर बने CM सचिवालय के सचिववर्तमान कमिश्नर डॉ चंद्रशेखर अब मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव होंगे। इसके साथ ही उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। चंद्रशेखर पटना के डीएम भी रह चुके हैं और फिलहाल पटना के कमिश्नर हैं। अब वो मुख्यमंत्री के साथ दिखाई देंगे।
इसके अलावा यशपाल मीणा को पटना नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। इससे पहले वे स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव थे। हिमांशु शर्मा को स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं शीर्षत कपिल अशोक को कम्फेड का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
कृतिका मिश्रा को अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी खगड़िया के पद पर पदस्थापित किया गया है। प्रधुम्न सिंह यादव को अपर नगर आयुक्त पटना नगर निगम के पद पर स्थापित किया गया है।बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 7 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है।
You may also like
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सात गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस
श्री राम लला पूजा समिति ने किया मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन
अमेठी: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार चार बहनों के इकलौते भाई की मौत
संगठन सृजन की बैठक में भाग लेने के लिए सुखदेव राजस्थान रवाना
श्याम मंदिर में भक्ति भाव से मनी पंपाकुशी एकादशी