Next Story
Newszop

माला बेचने वाली मोनालिसा बनी 'गन' वाली गर्ल, भोपाली बोले- तुमने तो गजब कर दिया

Send Push
इंदौर: मोनालिसा, जिन्हें ‘महाकुंभ वाली मोनालिसा’ के नाम से जाना जाता है, इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। भोपाल और इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कई युवा उनके स्टाइल और एटीट्यूड के दीवाने हो चुके हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे गुस्से में पिस्टल ताने नजर आ रही हैं। इस वीडियो में 1989 की सुपरहिट फिल्म ‘चालबाज’ का गाना ‘तेरा बीमार मेरा दिल’ बैकग्राउंड में बज रहा है। फैंस को पसंद आ रहा अंदाजमोनालिसा का यह अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आया। खासकर इंदौर और भोपाल के सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर फनी कमेंट्स की बाढ़ ला दी। कोई उन्हें 'फूलन देवी' कह रहा है, तो कोई उनके एटीट्यूड की तारीफ कर रहा है। मोनालिसा की लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी कि उन्हें डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में कास्ट कर लिया था। हालांकि ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर सनोज मिश्रा जेल में हैं। बदले हुए अंदाज पर 50-50 है एमपी के लोगों की रायमहाकुंभ में सादगी पंसद दिखने वाली मोनालिसा को जब से फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है, तबसे उनके अंदाज कुछ ज्यादा ही बदले नजर आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के युवाओं की इस मामले में जब NBT ने राय जानी तो 50-50 राय मिली। कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे चरण सिंह और प्रभात साहू जैसे यूजर्स ने सादगी को असली खूबसूरती बताया, जबकि कुछ ने उनके मेकअप को नकली और ज़रूरत से ज़्यादा माना। सोशल मीडिया पर बहस इतनी बढ़ गई कि एक फैन ने तो उनके लिए गाना ही बना डाला, जिसे निधि शर्मा ने शेयर करते हुए लिखा—'मोनालिसा वायरल हुई, उसके लिए गाना भी बन गया।' इन व्यक्तिगत रायों का सोशल मीडिया आज सबसे बड़ा मंच बन चुका है। खूबसूरत आंखों की वजह से चर्चा में आईं मोनालिसामूल रूप से इंदौर के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा प्रयागराज के महाकुंभ में माला बेचने गई थीं, जहां उनकी खूबसूरत आंखों ने मीडिया और डायरेक्टर का ध्यान खींचा। वहां से शुरू हुआ उनका सफर अब मुंबई की चकाचौंध तक पहुंच चुका है। सोशल मीडिया पर उनका फैन बेस भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में तेजी से बढ़ रहा है। एक्टिंग क्लासेज से लेकर ट्रेंडी इंस्टाग्राम रील्स तक, मोनालिसा हर फ्रंट पर एक्टिव हैं।
Loving Newspoint? Download the app now