देश में कम्यूटर सेगमेंट की मोटरसाइकलें खूब बिकती हैं। होंडा कंपनी भी कम्यूटर सेगमेंट में अपनी शाइन मोटरसाइकल ऑफर करती है। यह मोटरसाइकल तमाम बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है और लोगों द्वारा खूब पसंद की जाती रहती है। आप इस मोटरसाइकल को लोन कराकर खरीद सकते हैं। इसके लिए थोड़े-बहुत पैसे डाउन पेमेंट के तौर पर देने होंगे और बाकी के पैसों का बैंक से लोन करा सकते हैं। लोन कराए गए अमाउंट पर आपको हर महीने कुछ हजार रुपयों की किस्त देनी होगी, जब तक कि पूरा लोन अदा नहीं हो जाता। आइए आपको इसकी फाइनैंस डिटेल बताते हैं।
कम्यूटर सेगमेंट की पॉपुलर मोटरसाइकलहोंडा शाइन कम्यूटर सेगमेंट की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकलों में से एक है। आप अगर इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले आपको इसकी कीमत के बारे में जान लेना चाहिए, तभी आप इसकी फाइनैंस डिटेल जान पाएंगे। इस मोटरसाइकल को कंपनी दो वेरिएंट्स में ऑफर करती है, जिनका नाम ड्रम और डिस्क है। हम आपको इसके बेस वेरिएंट की फाइनैंस डिटेल बताएंगे, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 78,789 रुपये है। इस मोटरसाइकल को खरीदने पर इस प्राइस में 6,303 रुपये आरटीओ के लिए और 6,222 रुपये इंश्योरैंस के लिए जोड़े जाएंगे। सभी खर्चों को जोड़ने के बाद मोटरसाइकल की ऑन-रोड कीमत 91,314 रुपये हो जाएगी।
लोन पर खरीदते हैं तो... लोन पर इस मोटरसाइकल को खरीदने पर कितने रुपये की किस्त बनेगी, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि लोन कितने रुपये का लिया गया है, ब्याज की दर कितनी है और लोन कितने समय के लिए लिया गया है। इस सभी बातों के बाद ही आप जान पाएंगे कि आपकी मासिक किस्त कितनी होगी। मान लेते हैं कि आप 20,000 रुपये डाउन पेमेंट करके इस मोटरसाइकल को खरीदते हैं। ऐसे में आपको बाकी बचे हुए 71,314 रुपयों पर बैंक से लोन कराना होगा।
हर महीने इतने रुपये की बनेगी किस्त बैंक से अगर चार साल के लिए लोन कराया जाता है और ब्याज की दर 8 प्रतिशत हैं तो हर महीने आपकी 1,741 रुपये की किस्त बनेगी। यह किस्त आपकी चार साल तक चलेगी और इस तरह आप कुल 12,253 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर देंगे। इससे आपकी मोटरसाइकल की कुल कीमत 1,03,567 रुपये हो जाएगी। हालांकि, अगर चाहें तो डाउन पेमेंट की रकम की कम या ज्यादा कर सकते हैं, इससे आपकी मासिक किस्त पर असर पड़ेगा। अगर आप लोन जल्दी चुका देते हैं तो आपको कम ब्याज देना होगा।
कम्यूटर सेगमेंट की पॉपुलर मोटरसाइकलहोंडा शाइन कम्यूटर सेगमेंट की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकलों में से एक है। आप अगर इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले आपको इसकी कीमत के बारे में जान लेना चाहिए, तभी आप इसकी फाइनैंस डिटेल जान पाएंगे। इस मोटरसाइकल को कंपनी दो वेरिएंट्स में ऑफर करती है, जिनका नाम ड्रम और डिस्क है। हम आपको इसके बेस वेरिएंट की फाइनैंस डिटेल बताएंगे, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 78,789 रुपये है। इस मोटरसाइकल को खरीदने पर इस प्राइस में 6,303 रुपये आरटीओ के लिए और 6,222 रुपये इंश्योरैंस के लिए जोड़े जाएंगे। सभी खर्चों को जोड़ने के बाद मोटरसाइकल की ऑन-रोड कीमत 91,314 रुपये हो जाएगी।
लोन पर खरीदते हैं तो... लोन पर इस मोटरसाइकल को खरीदने पर कितने रुपये की किस्त बनेगी, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि लोन कितने रुपये का लिया गया है, ब्याज की दर कितनी है और लोन कितने समय के लिए लिया गया है। इस सभी बातों के बाद ही आप जान पाएंगे कि आपकी मासिक किस्त कितनी होगी। मान लेते हैं कि आप 20,000 रुपये डाउन पेमेंट करके इस मोटरसाइकल को खरीदते हैं। ऐसे में आपको बाकी बचे हुए 71,314 रुपयों पर बैंक से लोन कराना होगा।
हर महीने इतने रुपये की बनेगी किस्त बैंक से अगर चार साल के लिए लोन कराया जाता है और ब्याज की दर 8 प्रतिशत हैं तो हर महीने आपकी 1,741 रुपये की किस्त बनेगी। यह किस्त आपकी चार साल तक चलेगी और इस तरह आप कुल 12,253 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर देंगे। इससे आपकी मोटरसाइकल की कुल कीमत 1,03,567 रुपये हो जाएगी। हालांकि, अगर चाहें तो डाउन पेमेंट की रकम की कम या ज्यादा कर सकते हैं, इससे आपकी मासिक किस्त पर असर पड़ेगा। अगर आप लोन जल्दी चुका देते हैं तो आपको कम ब्याज देना होगा।
You may also like

बहुत सारे म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर लिया? एक्सपर्ट से जानें कितने फंड्स रखना है सही और क्यों?

दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट ने ऐसा क्या किया कि पहुंच गई थाईलैंड...आखिरी वक्त में एक फैसला पड़ा सब पर भारी

श्रीलंका की कैद से मछुआरों की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय विदेश मंत्री को लिखा पत्र

Sofia Ansari Sexy Video : सोफिया अंसारी का लेटेस्ट सेक्सी वीडियो देख दंग रह गए फैंस, वायरल हो रही हैं कातिल अदाएं

इस PSU का सितंबर तिमाही नतीजा निराशाजनक, मुनाफा 30% लुढ़का, सेलर्स हुए एक्टिव




