Next Story
Newszop

MPBSE MP Board 12th Marksheet 2025: एमपी बोर्ड 12वीं की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें? देखें इंटर सर्टिफिकेट डायरेक्ट लिंक

Send Push
MPBSE MP 12th Marksheet Download 2025: एमपी बोर्ड ने 12वीं की सभी स्ट्रीम का रिजल्ट आज घोषित हो रहा है। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के विद्यार्थी अपने नतीजे मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in से देख सकेंगे। परीक्षा परिणाण आने के बाद छात्रों के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज होता है, ओरिजनल मार्कशीट। जो आगे की पढ़ाई, जॉब, सरकारी नौकरी के फॉर्म आदि के लिए मांगी जाती है। ऐसे में जान लीजिए कि 12वीं बोर्ड ओरिजनल मार्कशीट आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं?एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 स्कोर कार्ड के साथ छात्र-छात्राएं अपनी प्रोविजनल मार्कशीट MPBSE वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन यह असली सर्टिफिकेट नहीं है। ओरिजनल मार्कशीट आपको अलग से मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा दी जाएगी। डिटेल्स डालकर तुरंत देखें एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 MP बोर्ड 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट कैसे मिलेगी? एमपी बोर्ड 12वीं की सभी स्ट्रीम में पास होने वाले विद्यार्थियों की ओरिजिनल मार्कशीट स्कूलों को भेजी जाती हैं।
  • ऐसे में जिस स्कूल से आपने 12वीं की पढ़ाई की है, वहां के अध्यापक से संपर्क बनाए रखें।
  • एमपी बोर्ड द्वारा मार्कशीट स्कूल को प्राप्त होते ही अध्यापक छात्रों को इसकी जानकारी देंगे।
  • आप अपने स्कूल में जाकर, रोल नंबर के माध्यम से अपनी हॉर्ड कॉपी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।
  • स्कूल से मार्कशीट के अलावा आपको ट्रांसफर सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट और अन्य डॉक्यूमेंट्स भी मिलेंगे।
12वीं की मार्कशीट प्राप्त करते हुए छात्रों को अपनी सभी डिटेल्स जैसे नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स आदि बिल्कुल बारीकी से चेक करने की सलाह दी जाती है। इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर आप अपने अध्यापक या स्कूल के प्राचार्य को सुधार के लिए बात करें और आगे की प्रक्रिया फॉलो करें। MPBSE Class 12th Marksheet Download Link: कैसे निकाले एमबी बोर्ड ने डिजिटली साइन की गई ओरिजनल मार्कशीट डाउनलोड करने की सुविधा भी दी है। इसके लिए आप डिजिलॉकर वेबसाइट लिंक www.digilocker.gov.in की मदद ले सकते हैं। यहां आपको लॉगइन करके एजुकेशन सेक्शन से अपनी मार्कशीट पीडीएफ निकाल सकते हैं। हार्ड कॉपी की तरह डिजिटल कॉपी भी मान्य होगी। रिजल्ट और मार्कशीट संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now