अगली ख़बर
Newszop

हर घंटे कमाएं 2000 रुपये, 2.5 लाख वर्कर्स को नौकरी दे रहा Amazon, जानें कहां अप्लाई करना है

Send Push
Amazon Holiday Jobs: दुनिया की सबसे बड़ी टेक और लॉजिस्टिक कंपनियों में से एक अमेजन अमेरिका में 2.50 लाख वर्कर्स की हायरिंग कर रहा है। अमेजन में होने वाली हायरिंग छुट्टियों के सीजन को देखते हुए हो रही है। कंपनी को 2.50 लाख फुल-टाइम, पार्ट-टाइम और सीजनल वर्कर की जरूरत है, ताकि वह छुट्टियों के दौरान अपने सप्लाई और ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क को मजबूत कर पाए। हायरिंग का ऐलान ऐसे समय पर हुआ है, जब अमेरिका में लगातार कंपनियों से लोगों की छंटनी हो रही है।
Videoअमेजन (Freepik)

इस बंपर वैकेंसी की वजह से बहुत से लोगों को अब अमेरिका में जॉब मिलने वाली है। अमेजन का कहना है कि उसकी सीजनल जॉब सबसे ज्यादा पॉपुलर है और अक्सर वैकेंसी निकलने के कुछ ही मिनटों के भीतर सारे पद भर जाते हैं। कंपनी ने कहा, 'हम लोग छुट्टियों के सीजन का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हम अपने ऑपरेशन नेटवर्क में 2.50 लाख नए लोगों का स्वागत करने वाले हैं। साथ मिलकर हम एक ऐसी कंपनी का निर्माण करेंगे, जहां आज के अवसर कल के करियर में विकसित हो सकें।'

वर्कर्स को कितनी सैलरी मिलेगी?
अमेजन में फुल-टाइम और पार्ट-टाइम वर्कर्स को हर घंटे 23 डॉलर (लगभग 2000 रुपये) मिलेंगे। इसके साथ ही उन्हें कंपनी के अन्य लाभ भी दिए जाएंगे। सीजनल वर्कर्स को हर घंटे 19 डॉलर (लगभग 1700 रुपये) मिलने वाले हैं। सीजनल वर्कर्स फ्लेक्सिबल शेड्यूल में जॉब कर सकते हैं। उनके पास फुल-टाइम जॉब पाने का ऑप्शन भी होता है। जो भी कर्मचारी कंपनी में परमानेंट हो जाते हैं, उन्हें अमेजन हेल्थकेयर और करियर च्वाइस जैसे एजुकेशन प्रोग्राम का हिस्सा बनने का मौका मिलता है।

सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि अमेजन उन कर्मचारियों को कॉलेज डिग्री और सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए ट्यूशन फीस भी भर देता है। कंपनी ने कहा कि जो भी सीजनल वर्कर अमेजन के साथ रुकते हैं, उनकी समय के साथ सैलरी भी बढ़ जाएगी।

जॉब के लिए कहां अप्लाई करें?
अक्टूबर से दिसंबर तक हर हफ्ते hiring.amazon.com पर नौकरियों की डिटेल्स पोस्ट की जाएंगी। जो भी कंपनी में जॉब के लिए इच्छुक है, वह वैकेंसी की डिटेल्स amazon.com/localjobs पर जाकर देख सकता है। पार्ट-टाइम वर्कर्स को हर हफ्ते 20 घंटे काम करने होंगे, जबकि फुल-टाइम वर्कर्स 35 से 40 घंटे जॉब करेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक की जा सकती है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें