नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने शनिवार को 26/11 मुंबई अटैक के विलेन तहव्वुर हुसैन राणा का वॉयस और हैंड राइटिंग सैंपल लिया। वॉयस सैंपल एनआईए हेडक्वॉर्टर में फरेंसिक एक्सपर्ट ने लिया। जबकि हैंड राइटिंग सैंपल पटियाला हाउस कोर्ट में जज के सामने लिया गया। इसमें राणा से उसका नाम-पता और A,B,C,D से Z तक और 1,2,3 से 10 नंबर लिखवाए गए। इसकी अलग-अलग 5 कॉपियां कराई गई हैं।एनआईए सूत्रों ने बताया कि वॉयस सैंपल लेने के लिए राणा से उसकी उसी लाइव आवाज का सैंपल लिया गया, जो वॉयस रिकॉर्डिंग उसकी अमेरिकी कोर्ट में जमा है। सैंपल लेने के लिए एनआईए टीम के साथ फरेंसिक एक्सपर्ट थे, जिन्होंने राणा का यह सैंपल लिया। सूत्रों ने बताया कि भले ही राणा एनआईए को जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, लेकिन उसके सैंपल्स लेते हुए उसने इंकार नहीं किया। शुरूआत में उसने जरूर पूछा कि यह सब किसलिए, लेकिन बाद में उसने अपने यह दोनों सैंपल देने के लिए रजामंदी दे दी।सूत्रों के मुताबिक, राणा ने अपने यह दोनों सैंपल इंग्लिश में ही दिए। इसका कारण भी यही बताया जा रहा है कि एनआईए के पास उसकी मुंबई हमले से संबंधित जो भी रिकॉर्डिंग और हैंड राइटिंग हैं। वह सब इंग्लिश में ही हैं। अब राणा के इन दोनों सैंपल्स को जांच एजेंसी अपने पास मौजूद उसकी फोन रिकॉर्डिंग और हैंड राइटिंग से मिलान करेगी। इससे एनआईए के पास मुंबई हमले के जो भी सबूत हैं, वे वेरिफाई हो सकेंगे। लाई डिटेक्टर, पॉलिग्राफ टेस्ट भी होगा?सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में राणा का लाइ डिटेक्टर और पॉलिग्राफ टेस्ट भी कराया जाएगा। लेकिन इसके लिए अभी राणा से कुछ नहीं कहा गया है। मुमकिन है कि यह टेस्ट उसके तिहाड़ जेल जाने के बाद ही कराए जाएं। क्योंकि पहले 18 और बाद में 12 दिन की रिमांड बढ़ाए जाने के बाद अब राणा की रिमांड और नहीं बढ़ सकेगी। उसे अब जेल भेजा जाएगा।
You may also like
पेटीएम ने चौथी तिमाही में लाभप्रदता में बड़ी सफलता की हासिल, ब्रोकरेज ने लक्ष्य बढ़ाया
पांच पांडवों ने माताओं और बेटियों के सिंदूर का बदला लिया: देवकीनंदन ठाकुर
ग्रीनलाइन ने ग्रीन लॉजिस्टिक्स को बढ़ाने के लिए श्रीराम फाइनेंस के साथ की साझेदारी
'ऑपरेशन सिंदूर' पर कांग्रेस सांसद अशोक यादव ने कहा, 'देश एकजुट, आतंकवाद का पूरा सफाया हो'
Income Tax Rule: राकेश की सैलरी मंथली 1 लाख, इनकम टैक्स- 0, जानिए कैसे एक रुपया भी नहीं लगता… ये है तरीका ˠ