Next Story
Newszop

झड़ना टूटना होगा बंद, बालों में जान फूंक देगा भावना मेहरा का बताया एक-एक नुस्खा, इस्तेमाल करते ही दिखेगा असर

Send Push
कौन नहीं चाहता की बढ़ती उम्र में भी उसके बात लंबे, घने और चमकदार नजर आएं। साथ ही बालों के टूटने-झड़ने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाए? हम सभी चाहते हैं, लेकिन इसके हम करते क्या हैं? वही केमिकल वाले शैम्पू और बाकी हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल, जो स्कैल्प को हद से ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आपको महंगे प्रोडक्ट की नहीं बल्कि नेचुरल नुस्खे का जरूरत है।

इसलिए आज हम आपको इस लेख में कंटेंट क्रिएटर भावना मेहरा की बताई 5 ऐसी असरदार हेयर रेमेडीज के बारे में बताने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बालों से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। भावना मेहरा का बताया मेथी के बीजों से तैयार एक-एक नुस्खा आपके बालों का टूटना,झड़ना और बेजान स्कैल्प ठीक करने का काम करेगा। आइए हम हेयर मास्क सहित मेथी से बाकी रेमेडी बनाने का तरीका। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @hairmegood)
ऐसे करें मेथी का इस्तेमाल image

पहला नुस्खा भावना मेहरा ने मेथी से हेयर मास्क बनाने का तरीका बताया है, जिसे बनाने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत है। आपको बस पानी में भीगी हुई मेथी दाना का पेस्ट और 6-8 चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।

इसे अपने बालों पर लगाएं और जब हेयर मास्क सूख जाए तो बाल धो लें। लगातार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपके बालों की जड़ें मजबूत होने लगेंगी और हेयर फॉल भी रुक जाएगा।


मेथी और चावल का हेयर स्प्रे image

बालों पर मेथी इस्तेमाल करने का तरीका इससे हेयर स्प्रे बनाना है। इसके लिए आपको एक चम्मच मेथी दाना, एक चम्मच चावल और 100 एमएल पानी को रातभर भिगोकर रख दें। सुबह उठकर आप देखेंगे कि पानी का रंग पीला हो चुका है।

आप इस पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भरकर रख दें और फिर रोजाना अपने बालों पर लगाएं। ये आपके बालों के हेल्थ को सुधारने में मदद करेगा।


बालों के लिए बनाएं मेहंदी image

आप अपनी स्कैल्प और बालों को हेल्दी रखने के लिए मेथी दाना से मेहंदी बना सकते हैं। इसके लिए आपको 2 चम्मच मेथी पाउडर 3 चम्मच हिना और 5 चम्मच आंवला पाउडर के साथ नींबू की कुछ बूंदे डालकर पानी के साथ मिक्स कर सकते हैं।

तैयार डाई को आप अपने बालों पर लगाकर एक घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें। बाल धोते ही आप देखेंगे कि आपकी स्कैल्प बहुत साफ हो गई है और बाल बाउंसी लग रहे हैं।


बालों के लिए फायदेमंद नुस्खा image

मेथी का तेल हमारे बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। इसे बनाने के लिए आप 2 चम्मच भीगे हुए मेथी दाना या मेथी पाउडर 2 चम्मच आंवला पाउडर, कैस्टर ऑयल और पानी को एक बड़े बाउल में मिक्स करके अपने बालों पर लगाएं। आपकी हेयर ग्रोथ को बढ़ाने और हेयर फॉल को कम करने में मेथी का इस्तेमाल मदद करेगा।


भावना मेहरा के असरदार नुस्खे​

हेयर रिंस बनाने के लिए मेथी का इस्तेमाल image

आप किसी भी तरह से मेथी का इस्तेमाल करें, ये आपके बालों के लिए फायदेमंद ही रहेगा। हेयर रिंस बनाने के लिए आपको 2 चम्मच मेथी दाना और 100 एमएल पानी डालकर अच्छे से उबाल लें।

आप चाहें को इसे एक रात तक पानी में भिगोकर भी रख सकते हैं। इस पानी से आप अपना हेयर वॉश करना शुरु कर दें। ये हेयर फॉल को कम करने और बालों को हेल्दी बनाने में मदद करेगा।(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

Loving Newspoint? Download the app now