इसलिए आज हम आपको इस लेख में कंटेंट क्रिएटर भावना मेहरा की बताई 5 ऐसी असरदार हेयर रेमेडीज के बारे में बताने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बालों से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। भावना मेहरा का बताया मेथी के बीजों से तैयार एक-एक नुस्खा आपके बालों का टूटना,झड़ना और बेजान स्कैल्प ठीक करने का काम करेगा। आइए हम हेयर मास्क सहित मेथी से बाकी रेमेडी बनाने का तरीका। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @hairmegood)
ऐसे करें मेथी का इस्तेमाल
पहला नुस्खा भावना मेहरा ने मेथी से हेयर मास्क बनाने का तरीका बताया है, जिसे बनाने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत है। आपको बस पानी में भीगी हुई मेथी दाना का पेस्ट और 6-8 चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
इसे अपने बालों पर लगाएं और जब हेयर मास्क सूख जाए तो बाल धो लें। लगातार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपके बालों की जड़ें मजबूत होने लगेंगी और हेयर फॉल भी रुक जाएगा।
मेथी और चावल का हेयर स्प्रे
बालों पर मेथी इस्तेमाल करने का तरीका इससे हेयर स्प्रे बनाना है। इसके लिए आपको एक चम्मच मेथी दाना, एक चम्मच चावल और 100 एमएल पानी को रातभर भिगोकर रख दें। सुबह उठकर आप देखेंगे कि पानी का रंग पीला हो चुका है।
आप इस पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भरकर रख दें और फिर रोजाना अपने बालों पर लगाएं। ये आपके बालों के हेल्थ को सुधारने में मदद करेगा।
बालों के लिए बनाएं मेहंदी

आप अपनी स्कैल्प और बालों को हेल्दी रखने के लिए मेथी दाना से मेहंदी बना सकते हैं। इसके लिए आपको 2 चम्मच मेथी पाउडर 3 चम्मच हिना और 5 चम्मच आंवला पाउडर के साथ नींबू की कुछ बूंदे डालकर पानी के साथ मिक्स कर सकते हैं।
तैयार डाई को आप अपने बालों पर लगाकर एक घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें। बाल धोते ही आप देखेंगे कि आपकी स्कैल्प बहुत साफ हो गई है और बाल बाउंसी लग रहे हैं।
बालों के लिए फायदेमंद नुस्खा
मेथी का तेल हमारे बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। इसे बनाने के लिए आप 2 चम्मच भीगे हुए मेथी दाना या मेथी पाउडर 2 चम्मच आंवला पाउडर, कैस्टर ऑयल और पानी को एक बड़े बाउल में मिक्स करके अपने बालों पर लगाएं। आपकी हेयर ग्रोथ को बढ़ाने और हेयर फॉल को कम करने में मेथी का इस्तेमाल मदद करेगा।
भावना मेहरा के असरदार नुस्खे
हेयर रिंस बनाने के लिए मेथी का इस्तेमाल
आप किसी भी तरह से मेथी का इस्तेमाल करें, ये आपके बालों के लिए फायदेमंद ही रहेगा। हेयर रिंस बनाने के लिए आपको 2 चम्मच मेथी दाना और 100 एमएल पानी डालकर अच्छे से उबाल लें।
आप चाहें को इसे एक रात तक पानी में भिगोकर भी रख सकते हैं। इस पानी से आप अपना हेयर वॉश करना शुरु कर दें। ये हेयर फॉल को कम करने और बालों को हेल्दी बनाने में मदद करेगा।(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
You may also like
PSL 2025 में इस्लामाबाद यूनाइटेड की आंधी, शादाब खान कप्तानी में लगाया जीत चौका
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी की 18वीं सालगिरह पर खास तस्वीर
नर्मदापुरम में मां-बेटी की हत्या, घर की दहलीज पर कुल्हाड़ी से किया हमला
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया, लगाई जीत की हैट्रिक
'रेड 2' की सह-कलाकार ने कहा, 'अजय और रितेश देशमुख के साथ काम करना था विशेष'