नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अक्टूबर की बारिश का कोटा पहले ही दिन पूरा हो गया है। पूरे अक्टूबर की सामान्य बारिश से लगभग दोगुनी बारिश हो चुकी है। एक और दो अक्टूबर को भी हल्की बारिश की संभावना है। यह लगातार छठवां महीना है जब राजधानी में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। दरअसल मौसम विभाग के पुराने रेकॉर्ड के मुताबिक 30 सितंबर को हुई बारिश एक अक्टूबर को दर्ज होगी। इसलिए एक अक्टूबर के रेकॉर्ड में अब यह बारिश जुड़ गई है।
हल्की बारिश झमाझम में बदल गईवहीं, मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को सुबह से नमी का स्तर काफी ज्यादा था। हालांकि सुबह से ही बादल देखने को मिल रहे थे। दोपहर करीब 11 बजे के बाद बादल घने होते गए। इसके बाद कई जगहों पर शाम जैसा अंधेरा छा गया। घरों और सड़कों पर लोगों को लाइटें जलानी पड़ीं। इसके बाद फुहारों के साथ शुरू हुई हल्की बारिश झमाझम बारिश में बदल गई। मंगलवार को सुबह साढे, आठ बजे से शाम साढे, पांच बजे तक 37.8 एमएम बारिश हुई।
अक्टूबर के महीने में 15.1 MM होती है बारिश यह बारिश अक्टूबर में काउंट होगी। अक्टूबर के पूरे महीने में 15.1 एमएम बारिश होती है। पालम में 21.8 एमएम, लोदी रोड में 29.8 एमएम, रिज में 52.9 एमएम, आया नगर में 72.4 एमएम, राजघाट में 40.5 एमएम, पूसा में 36 एमएम, मयूर विहार में 35 एमएम, गाजियाबाद में 13.5 एमएम बारिश हुई।
दो अक्टूबर को भी हल्की बारिश की संभावनाबारिश और बादलों की वजह से अधिकतम तापमान में बीते सोमवार की तुलना में 3.3 डिग्री की कमी आई। यह सिमटकर 34.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से 0.5 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री रहा। यह पूरे सितंबर की सबसे गर्म सुबह रही। यह सामान्य से 5.4 डिग्री अधिक रहा। पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रह सकता है। 2 अक्टूबर को भी हल्की बारिश होगी। बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 33 से 35 और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री रह सकता है।
हल्की बारिश झमाझम में बदल गईवहीं, मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को सुबह से नमी का स्तर काफी ज्यादा था। हालांकि सुबह से ही बादल देखने को मिल रहे थे। दोपहर करीब 11 बजे के बाद बादल घने होते गए। इसके बाद कई जगहों पर शाम जैसा अंधेरा छा गया। घरों और सड़कों पर लोगों को लाइटें जलानी पड़ीं। इसके बाद फुहारों के साथ शुरू हुई हल्की बारिश झमाझम बारिश में बदल गई। मंगलवार को सुबह साढे, आठ बजे से शाम साढे, पांच बजे तक 37.8 एमएम बारिश हुई।
अक्टूबर के महीने में 15.1 MM होती है बारिश यह बारिश अक्टूबर में काउंट होगी। अक्टूबर के पूरे महीने में 15.1 एमएम बारिश होती है। पालम में 21.8 एमएम, लोदी रोड में 29.8 एमएम, रिज में 52.9 एमएम, आया नगर में 72.4 एमएम, राजघाट में 40.5 एमएम, पूसा में 36 एमएम, मयूर विहार में 35 एमएम, गाजियाबाद में 13.5 एमएम बारिश हुई।
दो अक्टूबर को भी हल्की बारिश की संभावनाबारिश और बादलों की वजह से अधिकतम तापमान में बीते सोमवार की तुलना में 3.3 डिग्री की कमी आई। यह सिमटकर 34.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से 0.5 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री रहा। यह पूरे सितंबर की सबसे गर्म सुबह रही। यह सामान्य से 5.4 डिग्री अधिक रहा। पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रह सकता है। 2 अक्टूबर को भी हल्की बारिश होगी। बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 33 से 35 और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री रह सकता है।
You may also like
पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे को लेकर इंदौर के दो व्यापारियों से पूछताछ, चाइना कनेक्शन भी आया सामने
पिता को बेटे के पत्र पढ़ने पर मिली दो साल की सजा
किशोर ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
ग्वालियरः “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” अभियान के तहत किसानों को सौंपी फसल बीमा की पॉलिसी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल और उसके 6 प्रमुख चेहरे