Next Story
Newszop

आज का मौसम 05 अगस्त 2025: दिल्ली-NCR में रिमझिम के आसार, उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट, यूपी में भी होगी झमाझम... वेदर अपडेट

Send Push
आज का मौसम 05 अगस्त 2025, नई दिल्ली: यूपी से लेकर जम्मू तक ज्यादातर राज्यों में बारिश का दौर जारी है। कुछ इलाकों में तो बारिश ने हालात इतने खराब कर दिए हैं कि बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। सड़कों में पानी भर गया है। यूपी के इलाहाबाद के नजदीक झूंसी में गंगा नदी के किनारे रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है।



राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो यहां उमस और गर्मी का दौर जारी है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज (5 अगस्त 2025) हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में पांच से सात अगस्त तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, लगातार बारिश के कारण यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है।



यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल?उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। बारिश और बाढ़ ने यूपी की आम जनता की परेशानी में इजाफा कर दिया है। बता दें कि प्रदेश के 21 जिले बाढ़ प्रभावित हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी रुक-रुककर बारिश जारी है। जिन जिलों में बाढ़ आई है, वहां का जिला प्रशासन अलर्ट पर है। जनता को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अनुमान है कि 6 अगस्त से बारिश पर विराम लग जाएगा।



आपके शहर में आज कितना रह सकता है तापमान?

उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट उत्तराखंडमें बारिश के चलते नदियां उफान पर आ गई हैं और खतरे के निशान के पास बह रही हैं। दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार के स्कूलों में आज भी छुट्टी रहेगी । प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के चलते लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है।



तमिलनाडु-केरल में कैसा रहेगा मौसम?वहीं मौसम विभाग ने तमिलनाडु और केरल में अगले 5 दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, जिसमें 5 और 6 अगस्त को केरल और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत में अगले सात दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

Loving Newspoint? Download the app now