Next Story
Newszop

हाथरस में प्रेमी संग भागी पत्नी, परेशान होकर पति ने खाया जहर, अस्पताल में चल रहा इलाज

Send Push
सूरज मौर्या, हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवक ने पत्नी की चाहत में जहर खाकर सुसाइड का प्रयास किया। युवक पत्नी के प्रेमी संग फरार हो जाने से आहत था। परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।



मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गढ़ी नंदराम निवासी 40 वर्षीय महेंद्र सिंह की पत्नी सुनीता (35) करीब दो माह पहले गांव के ही एक युवक के साथ घर छोड़कर चली गई थी। आरोप है कि जाते समय वह घर में रखे लगभग 80 हजार रुपये और एक मासूम बच्ची को भी अपने साथ ले गई, जबकि दो बच्चे पति के पास ही छोड़ गईं। महेंद्र ने पत्नी की तलाश और न्याय के लिए पुलिस से गुहार भी लगाई, लेकिन कार्रवाई न होने से वह लगातार मानसिक तनाव में रहने लगा। इसी तनाव के चलते उसने जहर खा लिया। परिजन आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी गई है।



परिजनों ने दी जानकारी वहीं युवक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक महेंद्र की पत्नी को गांव का ही एक युवक दो माह पूर्व भगा कर ले गया है। इस लिए उसने परेशान होकर जहर खा लिया है। इस लिए अस्पताल लेकर आए है। हालत अभी स्थिर बनी हुई है। पत्नी फोन पर धमकी दे रही की जमीन मेरे नाम कर दो नहीं तुमको फंसा दूंगी।





जांच में जुटी पुलिसइस मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now