अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। इस फिल्म को रिलीज हुए 24 दिन गुजर गए हैं और रफ्तार लगभग वही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म ने जादू बिखेरना अभी भी बंद नहीं किया है। रविवार को भी इसने जबरदस्त तलहका मचाया है।
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक ऐसी लव-स्टोरी है, जिसकी दीवानी दुनिया हो गई। कृष कपूर और वाणी की मुलाकात वहां होती है जहां वाणी ब्रेकअप के दर्द से गुजर रही होती है। कृष को गाने का शौक है और फेमस होने का जुनून लेकिन वाणी को अपने दर्द को पन्नों पर बयां करना पसंद है और दोनों की यही बात उन्हें एक-दूसरे के करीब ले आती है। अलग-अलग आदतें और चाहत न जानें कब दोनों को एक राह पर ले जाती है और वे एक-दूसरे की धड़कनें बन जाते हैं। हालांकि, इसके बाद कहानी ऐसी पलटती है कि सबकुछ बदल सा जाता है।
24 दिनों में 'सैयारा' ने की जबरदस्त कमाई
फिल्म के कलेक्शन ने पहले दिन से ही कई रेकॉर्ड्स बनाए हैं। 'सैयारा' ने 24 दिनों में जबरदस्त कमाई की है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को इसने 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और कुल मिलाकर 318.00 करोड़ रुपये की कमाई की है।
'सैयारा' की वर्ल्डवाइड कमाईवहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 23 दिनों में 523.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं 24 दिनों में इस कलेक्शन के 528 करोड़ के करीब पहुंचने की उम्मीद है। फिलहाल फाइनल कलेक्शन का इस वक्त इंतजार है। वहीं विदेशों में फिल्म ने 147 करोड़ से अधिक कमाई की है।
टॉप फिल्मों की लिस्ट में फिल्म 'वॉर' को पछाड़कर 15 वें नंबर पर
इसी के साथ इसने टॉप फिल्मों की लिस्ट में फिल्म 'वॉर' को पछाड़कर 15 वें नंबर पर अपनी जगह बना ली है, जिसकी लाइफटाइम कमाई 303.34 करोड़ रुपये है। इसके बाद 'सैयारा' के लिए अगला टारगेट सलमान की 'बजरंगी भाईजान' है।
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक ऐसी लव-स्टोरी है, जिसकी दीवानी दुनिया हो गई। कृष कपूर और वाणी की मुलाकात वहां होती है जहां वाणी ब्रेकअप के दर्द से गुजर रही होती है। कृष को गाने का शौक है और फेमस होने का जुनून लेकिन वाणी को अपने दर्द को पन्नों पर बयां करना पसंद है और दोनों की यही बात उन्हें एक-दूसरे के करीब ले आती है। अलग-अलग आदतें और चाहत न जानें कब दोनों को एक राह पर ले जाती है और वे एक-दूसरे की धड़कनें बन जाते हैं। हालांकि, इसके बाद कहानी ऐसी पलटती है कि सबकुछ बदल सा जाता है।
24 दिनों में 'सैयारा' ने की जबरदस्त कमाई
फिल्म के कलेक्शन ने पहले दिन से ही कई रेकॉर्ड्स बनाए हैं। 'सैयारा' ने 24 दिनों में जबरदस्त कमाई की है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को इसने 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और कुल मिलाकर 318.00 करोड़ रुपये की कमाई की है।
'सैयारा' की वर्ल्डवाइड कमाईवहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 23 दिनों में 523.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं 24 दिनों में इस कलेक्शन के 528 करोड़ के करीब पहुंचने की उम्मीद है। फिलहाल फाइनल कलेक्शन का इस वक्त इंतजार है। वहीं विदेशों में फिल्म ने 147 करोड़ से अधिक कमाई की है।
टॉप फिल्मों की लिस्ट में फिल्म 'वॉर' को पछाड़कर 15 वें नंबर पर
इसी के साथ इसने टॉप फिल्मों की लिस्ट में फिल्म 'वॉर' को पछाड़कर 15 वें नंबर पर अपनी जगह बना ली है, जिसकी लाइफटाइम कमाई 303.34 करोड़ रुपये है। इसके बाद 'सैयारा' के लिए अगला टारगेट सलमान की 'बजरंगी भाईजान' है।
You may also like
जिस बस को चला रही पत्नी उसी मेंˈ टिकट काटता है पति चर्चा में है ये कपल
Rajasthan : RU छात्रसंघ चुनाव, रोचक हुआ उपाध्यक्ष पद का मुकाबला, जलालुद्दीन ने ठोकी ताल
Health Tips: आप भी चाहते हैं मोतियों से सफेद दांत तो यह फल हैं बड़े ही काम का
डॉक्टर की भी हुई बोलती बंद। हींग औरˈ मिश्री के साथ मिलाकर खा लें ये पत्ते महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं
अमित मालवीय का दावा, भारतीय नागरिक बनने से पहले ही सोनिया गांधी बन गईं थीं वोटर