जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को हुए निजी बस अग्निकांड में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। घटना के बाद भी मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। प्रशासन ने बताया कि 19 मृतकों के शव को आर्मी कैंट में रखवाया गया है। बाद में सेना के दो ट्रकों के माध्यम से शवों को जोधपुर भेजा गया, जहां उनका डीएनए परीक्षण किया जाएगा।
जोधपुर में होगा सभी मृतकों का डीएनए टेस्टबस में हुए अग्निकांड में मृतकों की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सभी शवों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। इसके लिए शवों को जोधपुर स्थित एमडीएम (MDM) अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। जोधपुर जिला प्रशासन ने बताया कि मृतकों की पहचान के लिए उनके दो निकटतम परिजनों से DNA सैंपल लिया जाएगा। डीएनए रिपोर्ट आने तक शवों को अस्पताल में ही रखा जाएगा, ताकि सही पहचान के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जा सके।
इन दो अस्पतालों में लिए जाएंगे DNA सैंपल
मृतकों की पहचान के लिए उनके दो निकटतम परिजनों से डीएनए सैंपल लिए जाएंगे। सैंपल के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में कॉटेज संख्या 4 और 5, जैसलमेर के जवाहर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पर डीएनए सैंपल लिए जाएंगे। परिजनों की सहायता के लिए यहां विशेष टीमें तैनात की गई हैं।
जोधपुर और जैसलमेर जिला प्रशासन ने अपील की है कि अगर आपके परिवार में कोई लापता है, तो कृपया नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें और आवश्यक सहायता प्राप्त करें।
जोधपुर के महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर:
- जिला नियंत्रण कक्ष, जोधपुर : 0291-2650349, 2650350
- महात्मा गांधी अस्पताल : 09414159222
- राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL), जोधपुर : 9414919021
जैसलमेर के महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर
ट्रॉमा सेंटर, जवाहर अस्पताल, जैसलमेर: 9460106451, 9636908033
जैसलमेर हेल्पलाइन नंबर : 9414801400, 8003101400 , 02992 252201, 02992 255055
DNA पहचान प्रक्रिया को त्वरित गति से पूरा करने के लिए विशेषज्ञ टीम अजमेर और बीकानेर से जोधपुर आ रही है।
जोधपुर में होगा सभी मृतकों का डीएनए टेस्टबस में हुए अग्निकांड में मृतकों की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सभी शवों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। इसके लिए शवों को जोधपुर स्थित एमडीएम (MDM) अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। जोधपुर जिला प्रशासन ने बताया कि मृतकों की पहचान के लिए उनके दो निकटतम परिजनों से DNA सैंपल लिया जाएगा। डीएनए रिपोर्ट आने तक शवों को अस्पताल में ही रखा जाएगा, ताकि सही पहचान के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जा सके।
इन दो अस्पतालों में लिए जाएंगे DNA सैंपल
मृतकों की पहचान के लिए उनके दो निकटतम परिजनों से डीएनए सैंपल लिए जाएंगे। सैंपल के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में कॉटेज संख्या 4 और 5, जैसलमेर के जवाहर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पर डीएनए सैंपल लिए जाएंगे। परिजनों की सहायता के लिए यहां विशेष टीमें तैनात की गई हैं।
जोधपुर और जैसलमेर जिला प्रशासन ने अपील की है कि अगर आपके परिवार में कोई लापता है, तो कृपया नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें और आवश्यक सहायता प्राप्त करें।
जोधपुर के महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर:
- जिला नियंत्रण कक्ष, जोधपुर : 0291-2650349, 2650350
- महात्मा गांधी अस्पताल : 09414159222
- राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL), जोधपुर : 9414919021
जैसलमेर के महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर
ट्रॉमा सेंटर, जवाहर अस्पताल, जैसलमेर: 9460106451, 9636908033
जैसलमेर हेल्पलाइन नंबर : 9414801400, 8003101400 , 02992 252201, 02992 255055
DNA पहचान प्रक्रिया को त्वरित गति से पूरा करने के लिए विशेषज्ञ टीम अजमेर और बीकानेर से जोधपुर आ रही है।
You may also like
RPSC RAS Result 2023: राजस्थान आरएएस रिजल्ट घोषित,अजमेर के कुशल चौधरी ने किया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट
बिहार में कांग्रेस की स्थिति कमजोर, महत्वाकांक्षी रवैया महागठबंधन को पहुंचाएगा नुकसान : संजय निरुपम
Bhai Dooj 2025: 22 या 23 अक्टूबर कब है भाई दूज, जानिए सही तारीख और शुभ मुहूर्त
भारत के किस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा` गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
उत्तर प्रदेश: बिलों के भुगतान में गड़बड़ी, डिप्टी सीएम ने वसूली के दिए आदेश