संभल: फिरोजाबाद में एएसपी पद पर तैनात अनुज चौधरी को फोन पर धमकाने के बाद चर्चा में आए यूट्यूबर मशकूर रजा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। हालांकि उसकी गिरफ्तारी सरकारी योजना का झांसा देकर ठगी करने और तमंचे के बल पर रंगदारी के मामले में हुई है। मशकूर रजा मूलरूप से मुरादाबाद के गांव ताहरपुर का रहने वाला है।   
   
योगेश कुमार नामक व्यक्ति ने मशकूर रजा पर ठगी करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। थाना हजरतनगर गढ़ी में दर्ज शिकायत में उन्होंने बताया कि मशकूर रजा ने सरकारी योजनाओं के तहत 10 लाख रुपए का लाभ दिलाने के नाम पर उनसे एक हजार रुपए मांगे। इनकार करने पर मशकूर रजा ने तमंचा दिखाकर धमकाया। डर के कारण योगेश ने 19,810 रुपए दे दिए। अपराधी ने पीड़ित को थाने में रिपोर्ट न करने की धमकी भी दी।
     
अनुज चौधरी का इंटरव्यू लेना चाहता था रजाइससे पहले सोशल मीडिया पर मशकूर रजा का एक ऑडियो वायरल हुआ। इसमें वह संभल के सीओ रहे अनुज चौधरी को जेल भेजने की धमकी देता है। उसने कहा कि पुलिस ने मुझे इतना पीटा कि मेरा हाथ-पैर सब बेकार हो गया। इससे तो अच्छा होता कि हमें गोली मार देते। दरअसल, पिछले साल संभल हिंसा के बाद मशकूर रजा अनुज चौधरी का इंटरव्यू लेना चाहता था। इन्कार करने पर उसकी फोन पर बहस हुई थी। तब पुलिस ने मशकूर रजा पर शांति भंग की कार्रवाई की थी। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जमानत पर बाहर निकलने के बाद उसने फिर अनुज चौधरी को फोन किया।
  
योगेश कुमार नामक व्यक्ति ने मशकूर रजा पर ठगी करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। थाना हजरतनगर गढ़ी में दर्ज शिकायत में उन्होंने बताया कि मशकूर रजा ने सरकारी योजनाओं के तहत 10 लाख रुपए का लाभ दिलाने के नाम पर उनसे एक हजार रुपए मांगे। इनकार करने पर मशकूर रजा ने तमंचा दिखाकर धमकाया। डर के कारण योगेश ने 19,810 रुपए दे दिए। अपराधी ने पीड़ित को थाने में रिपोर्ट न करने की धमकी भी दी।
अनुज चौधरी का इंटरव्यू लेना चाहता था रजाइससे पहले सोशल मीडिया पर मशकूर रजा का एक ऑडियो वायरल हुआ। इसमें वह संभल के सीओ रहे अनुज चौधरी को जेल भेजने की धमकी देता है। उसने कहा कि पुलिस ने मुझे इतना पीटा कि मेरा हाथ-पैर सब बेकार हो गया। इससे तो अच्छा होता कि हमें गोली मार देते। दरअसल, पिछले साल संभल हिंसा के बाद मशकूर रजा अनुज चौधरी का इंटरव्यू लेना चाहता था। इन्कार करने पर उसकी फोन पर बहस हुई थी। तब पुलिस ने मशकूर रजा पर शांति भंग की कार्रवाई की थी। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जमानत पर बाहर निकलने के बाद उसने फिर अनुज चौधरी को फोन किया।
You may also like
 - बस्तर में 21 और नक्सलियों ने डाले हथियार, सबसे खतरनाक हिडमा-देवजी और संग्राम का क्या होगा?
 - Mulethi Health Benefits : खांसी-जुकाम हो या एसिडिटी, मुलेठी देगी झटपट राहत, जानें कैसे
 - बडगाम में ईवीएम का पूरक यादृच्छिकीकरण किया गयाः
 - उपायुक्त बारामुल्ला ने गुलमर्ग में सर्दियों की तैयारियों की समीक्षा
 - Chhath Puja : छठी मईया को क्यों कहते हैं देवसेना, जानें नाम और महत्व के पीछे की असली कहानी




