क्या आपने कभी JioTV प्रीमियम प्रीपेड पैक्स का नाम सुना है? दरअसल अगर आप हर महीने मोबाइल रिचार्ज के साथ एंटरटेनमेंट भी चाहते हैं, तो JioTV प्रीमियम पैक्स आपके काम आ सकते हैं। गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो खास प्लान्स लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 445 रुपये और 175 रुपये है। इन दोनों प्लान्स में आपको सिर्फ डाटा या कॉलिंग ही नहीं, बल्कि कई पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है। इसका मतलब है कि अब सिर्फ एक रिचार्ज में इंटरनेट और कॉलिंग के साथ फुल-ऑन एंटरटेनमेंट मिल सकता है। चलिए इन दोनों JioTV प्रीमियम प्लान्स के बारें में डिटेल में जानते हैं।   
   
445 वाला JioTV Premium प्लानJio का 445 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS हर दिन के लिए मिलते हैं। इस प्लान की पहली खास बात यह है कि इसमें आपको 5G डेटा का एक्सेस भी मिलता है। कहने का मतलब है कि अगर आपके पास 5G फोन है तो आप अनलिमिटेड हा0ई-स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। इस प्लान के बाकी फायदों के बारे में बताएं, तो इसके साथ, यूजर्स को कई पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Chaupal, Hoichoi, FanCode का ऐक्सेस मिलता है। इन तमाम OTT प्लेटफॉर्म को यूजर्स JioTV Premium ऐप के जरिए देख सकते हैं।
     
175 वाला JioTV Premium प्लानJio का 175 वाला प्लान थोड़ा अलग होता है। दरअसल यह एक डेटा वाउचर है, यानी इसमें कॉलिंग या सर्विस वैलिडिटी शामिल नहीं होती। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास पहले से एक एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी है। 175 रुपये वाले इस प्लान में आपको 10GB 4G डेटा और JioTV Premium का 28 दिनों तक एक्सेस मिलता है। इस दौरान आप Sony LIV, ZEE5, Discovery+, Lionsgate Play, Sun NXT, Hoichoi और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि आप इन ऐप्स के कंटेंट को JioTV ऐप में ही देख पाएंगे।
     
JioTV Premium प्लान हैं किसके लिए? जो यूजर अलग से OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं और शो, मूवी या लाइव स्पोर्ट्स देखना पसंद करते हैं, तो उनके यह प्लान काफी काम के साबित होंगे। जैसा कि हमने बताया 445 रुपये वाले प्लान के साथ अलग से कॉलिंग या डेटा की फिक्र करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह प्लान पूरी सर्विस के साथ आता है। वहीं जो लोग डेटा और OTT चाहते हैं, उनके लिए 175 रुपये वाला प्लान सही है।
445 वाला JioTV Premium प्लानJio का 445 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS हर दिन के लिए मिलते हैं। इस प्लान की पहली खास बात यह है कि इसमें आपको 5G डेटा का एक्सेस भी मिलता है। कहने का मतलब है कि अगर आपके पास 5G फोन है तो आप अनलिमिटेड हा0ई-स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। इस प्लान के बाकी फायदों के बारे में बताएं, तो इसके साथ, यूजर्स को कई पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Chaupal, Hoichoi, FanCode का ऐक्सेस मिलता है। इन तमाम OTT प्लेटफॉर्म को यूजर्स JioTV Premium ऐप के जरिए देख सकते हैं।
175 वाला JioTV Premium प्लानJio का 175 वाला प्लान थोड़ा अलग होता है। दरअसल यह एक डेटा वाउचर है, यानी इसमें कॉलिंग या सर्विस वैलिडिटी शामिल नहीं होती। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास पहले से एक एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी है। 175 रुपये वाले इस प्लान में आपको 10GB 4G डेटा और JioTV Premium का 28 दिनों तक एक्सेस मिलता है। इस दौरान आप Sony LIV, ZEE5, Discovery+, Lionsgate Play, Sun NXT, Hoichoi और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि आप इन ऐप्स के कंटेंट को JioTV ऐप में ही देख पाएंगे।
JioTV Premium प्लान हैं किसके लिए? जो यूजर अलग से OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं और शो, मूवी या लाइव स्पोर्ट्स देखना पसंद करते हैं, तो उनके यह प्लान काफी काम के साबित होंगे। जैसा कि हमने बताया 445 रुपये वाले प्लान के साथ अलग से कॉलिंग या डेटा की फिक्र करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह प्लान पूरी सर्विस के साथ आता है। वहीं जो लोग डेटा और OTT चाहते हैं, उनके लिए 175 रुपये वाला प्लान सही है।
You may also like
 - आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 1 नवंबर 2025 : आज देव उठनी एकादशी तिथि, जानें पूजा का मुहूर्त
 - गंदी हरकतों से तंग ताई ने ही उतारा था भतीजे साहिल को मौत के घाट
 - बीआईटी मेसरा के पूर्व कुलपति के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि
 - प्यारˈ में पड़ने के बाद क्या वाकई बढ़ने लगता है वजन जानिये क्या कहती है स्टडी﹒
 - Devuthani Ekadashi Vrat Katha : देवउठनी एकादशी व्रत कथा, इसके पाठ से भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न, पूरी होंगी सारी इच्छा




