Next Story
Newszop

वीर पहाड़िया की 3.79 करोड़ की लग्जरी कार पर आया इस कुत्ते का दिल, इंटरनेट पर सबका दिल जीत रहा ये वीडियो

Send Push
फिल्म 'स्काई फोर्स' में नजर आ चुके वीर पहारिया मुंबई के पॉश वर्ली इलाके में अपनी लाल रंग की एस्टन मार्टिन DB11 से जा रहे थे और तभी सड़क के एक कुत्ते ने उनका पीछा करना शुरू किया। मजेदार ये है कि पूरा नजारा कैमरे में कैप्चर हुआ और अब सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे लेते दिख रहे हैं।सोशल मीडिया पर नजर आ रहे इस वीडियो में वीर अपनी 3.79 करोड़ की लग्जरी कार चलाते दिख रहे हैं। तभी वहां कहीं से एक कुत्ता कार के ठीक सामने खड़ा हो जाता है और ऐसे जैसे वो उनसे रुकने को कह रहा हो। उसे देखकर वीर की कार खड़ी हो जाती है और वो कुत्ते के हटने का इंतजार करते हैं। कार का पीछा करता रहा वो कुत्ताइसके बाद वो कुत्ता साइड होता है लेकिन फिर जैसे ही वीर अपनी इस कार को लेकर आगे बढ़ते हैं वो कुत्ता कार के साथ-साथ दौड़ना शुरू कर देता है और ऐसा लगता है जैसे वो कार का पीछा कर रहा हो। एक ने कहा- औरा है भई कुत्ते काहालांकि, वीर ने मौका निकालकर कार की स्पीड बढ़ा दी, लेकिन कुत्ता पीछा करता रहा। अब इस वीडियो को देखकर लोगों ने जमकर कॉमेंट किया है। एक ने कहा- औरा है भई कुत्ते का, वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा- लगता है फैन होगा। वहीं किसी ने कहा- लो, इस कार के सामने कुत्ते ने लूट ली महफिल। 'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड में डेब्यूबता दें कि वीर ने अक्षय कुमार के साथ 'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन वीर 'रंग' गाने में एक मजेदार डांस मूव के लिए खूब चर्चा में रहे। हालांकि इसे लेकर मीम बना और वो ट्रोलिंग से बचने के बजाय, इसका स्वागत करते दिखे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब से मेरा गाना आया और ट्रोल हुआ, मेरी व्यस्तता बहुत बढ़ गई है।
Loving Newspoint? Download the app now