आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बीच लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने से भी डर लगने लगा है। अगर आपका हाल भी कुछ ऐसा है, तो बता दें कि PhonePe एक खास फीचर PhonePe Protect लेकर आया है। इसे आप डिजिटल दुनिया में अपने पैसों का सुरक्षा कवच मान सकते हैं। दरअसर इस फीचर की मदद से आपको पता चल जाएगा कि आप जिस नंबर पर पैसे भेज रहे हैं वो कोई संदिग्ध नंबर है या नहीं। इस फीचर को PhonePe की तरफ से इंडिया मोबाइल कांग्रेस में भी दिखाया गया था। अब अगर आप किसी ऐसे नंबर पर पेमेंट करेंगे, जिसकी धोखाधड़ी से जुड़ी हिस्ट्री रही है तो आपको चेतावनी दिख जाएगी। इसका मकसद है कि आप गलती से भी किसी फ्रॉडस्टर को पैसा न भेजें और आपका डिजिटल ट्रांजैक्शन 100% सुरक्षित रहे।
कैसे काम करता है PhonePe Protect?PhonePe ने इस फीचर के लिए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) के डेटा का इस्तेमाल करेगा। बता दें कि DoT ने हाल ही में एक नया टूल लॉन्च किया है, जिसका नाम फाइनेंशियल फ्रॉड रिस्क इंडिकेटर यानी कि FRI है। यह फीचर उन मोबाइल नंबरों को ट्रैक करता है जो किसी तरह की वित्तीय धोखाधड़ी यानी कि फाइनेंशियल फ्रॉड से जुड़े हुए हैं।
दिखेंगे ये वॉर्निंग संदेशPhonePe पर अगर आप किसी ऐसे में नंबर को पेमेंट करेंगे, जिसे सरकारी रिकॉर्ड में “Very High Risk” के तौर पर मार्क किया गया है, तो PhonePe उस नंबर पर भुगतान अपने आप रोक देगा और स्क्रीन पर बताएगा कि ट्रांजैक्शन क्यों ब्लॉक हुआ है। वहीं जिस नंबर पर पेमेंट की जा रही है, वो “Medium Risk” से जुड़ा है, तो ऐप आपको मैसेज दिखा कर सावधान करेगा। इसके बाद आप अपने अनुसार तय कर सकते हैं कि पेमेंट करनी है या नहीं।
धोखाधड़ी पर लगेगी रोकहाल फिलहाल जिस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे हैं, उन्हें PhonePe Protect फीचर की मदद से काफी हद तक कम किया जा सकेगा। ऐसे कई मामले आए हैं, जहां लोग ऑनलाइन ठगी करने वालों के झांसे में आकर संदिग्ध नबंरों पर UPI से पैसा भेज देते हैं। इस फीचर की वजह से जब यूजर को पहले ही संदिग्ध नंबर को लिए अलर्ट मिल जाएगा, तो वह किसी को भी पैसे भेजने से बचेंगे। इस फीचर को आपकी ऑनलाइन पेमेंट्स का चौकीदार भी कहा जा सकता है।
कैसे काम करता है PhonePe Protect?PhonePe ने इस फीचर के लिए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) के डेटा का इस्तेमाल करेगा। बता दें कि DoT ने हाल ही में एक नया टूल लॉन्च किया है, जिसका नाम फाइनेंशियल फ्रॉड रिस्क इंडिकेटर यानी कि FRI है। यह फीचर उन मोबाइल नंबरों को ट्रैक करता है जो किसी तरह की वित्तीय धोखाधड़ी यानी कि फाइनेंशियल फ्रॉड से जुड़े हुए हैं।
दिखेंगे ये वॉर्निंग संदेशPhonePe पर अगर आप किसी ऐसे में नंबर को पेमेंट करेंगे, जिसे सरकारी रिकॉर्ड में “Very High Risk” के तौर पर मार्क किया गया है, तो PhonePe उस नंबर पर भुगतान अपने आप रोक देगा और स्क्रीन पर बताएगा कि ट्रांजैक्शन क्यों ब्लॉक हुआ है। वहीं जिस नंबर पर पेमेंट की जा रही है, वो “Medium Risk” से जुड़ा है, तो ऐप आपको मैसेज दिखा कर सावधान करेगा। इसके बाद आप अपने अनुसार तय कर सकते हैं कि पेमेंट करनी है या नहीं।
धोखाधड़ी पर लगेगी रोकहाल फिलहाल जिस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे हैं, उन्हें PhonePe Protect फीचर की मदद से काफी हद तक कम किया जा सकेगा। ऐसे कई मामले आए हैं, जहां लोग ऑनलाइन ठगी करने वालों के झांसे में आकर संदिग्ध नबंरों पर UPI से पैसा भेज देते हैं। इस फीचर की वजह से जब यूजर को पहले ही संदिग्ध नंबर को लिए अलर्ट मिल जाएगा, तो वह किसी को भी पैसे भेजने से बचेंगे। इस फीचर को आपकी ऑनलाइन पेमेंट्स का चौकीदार भी कहा जा सकता है।
You may also like

Islampur City Renamed Ishwarpur: केंद्रीय गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, सांगली के इस्लामपुर शहर का नाम बदला, अब होगा ईश्वरपुर

सेना, सरकारी नौकरियां, कंपनियां... भारत की सवर्ण जातियां कर रहीं पूरी व्यवस्था पर कब्जा, राहुल गांधी का बड़ा आरोप

Bihar Chunav 2025: ट्रक से यूपी से बिहार लाई जा रही 17 लाख रुपये की शराब जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

'त्रिशूल' में परखे स्वदेशी ड्रोन... दिखाई सटीकता और लंबी उड़ान क्षमता, पूरे वेस्टर्न बॉर्डर पर जोरदार एक्शन

Inspection Bungalow: एक अनोखी हॉरर-कॉमेडी वेब सीरीज का आगाज़




