Next Story
Newszop

फैंस ही नहीं नेचर ने भी दिया विराट कोहली को ट्रिब्यूट! बेंगलुरु स्टेडियम के ऊपर देखने को मिला ऐसा शानदार नजारा

Send Push
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एक अहम मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाने वाला मैच लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। मैच के रद्द होने के चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। आईपीएल एक हफ्ते के लिए सस्पेंड हो गया था। उसके बाद पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन शाम करीब 6 बजे शुरू हुई बारिश थमी ही नहीं, जिससे टॉस तक नहीं हो सका। अंततः आयोजकों ने रात 10:24 बजे मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया।इस परिणाम के बाद आरसीबी के अब 12 मैचों में 17 अंक हो गए हैं और टीम प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है। बचे हुए दो मुकाबलों में से केवल एक जीत भी उन्हें अंतिम चार में पहुंचाने के लिए पर्याप्त होगी। फिलहाल, आरसीबी गुजरात टाइटन्स (16 अंक) से आगे तालिका में शीर्ष पर है।आरसीबी अपना अगला मुकाबला 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलेगी, जबकि 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। वहीं बेंगलुरु में मैच तो शुरू नहीं हो पाया, लेकिन जब बारिश हो रही थी तो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के ऊपर अजब-गजब नजारा देखने को मिला। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के ऊपर देखा गया सफेद कबूतरों का झुंडदरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। उस वीडियो में बारिश के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के ऊपर से सफेद कबूतरों का एक झुंड जाते हुए देखा गया। इस घटना को किसी ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है। हालांकि, वह अपना फेरवेल टेस्ट नहीं खेल पाए। ऐसे में उनको सम्मान देने के लिए बेंगलुरु में फैंस कोहली के नाम की सफेद यानी टेस्ट जर्सी पहनकर मैच देखने आए थे। स्टेडियम में अधिक्तर फैंस सफेद जर्सी में ही थे। सफेद कबूतरों का झुंड देखने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि नेचर भी अब विराट कोहली को सलाम कर रहा है। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Loving Newspoint? Download the app now