नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार रात को टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रनों से हरा दिया। इस हार के बाद राजस्थान के सीईओ जेक लश मैक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में उन्हें बेंगलुरु के एक शराब की दुकान में जाते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलइस जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। यह इस सीजन में उसकी छठी जीत है। टीम इस सीजन में घर से बाहर अजेय रही है। अब आरसीबी का मुकाबला रविवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। वायरल वीडियो में आरसीबी के एक समर्थक ने कहा कि मैक्रम टीम की हार का दर्द भुलाने के लिए शराब पीना चाहते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि मैक्रम बेंगलुरु के एक मशहूर शराब की दुकान 'टोनिक' की ओर जा रहे हैं।
फैन ने वायरल कर दिया वीडियोटीम की लगातार पांचवीं हार के बाद एक प्रशंसक ने यह वीडियो बनाया। रॉयल्स को एक बार फिर करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। टीम 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 194/9 रन ही बना पाई। यशस्वी जायसवाल (19 गेंदों में 49 रन) और ध्रुव जुरेल (34 गेंदों में 47 रन) ने अच्छी कोशिश की, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। इस हार के साथ राजस्थान अंक तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गई है। टीम ने नौ मैचों में से सिर्फ दो में जीत हासिल की है। यह आईपीएल इतिहास में RR की सबसे लंबी हार का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2009 में भी टीम को लगातार पांच मैचों में हार मिली थी। आरसीबी की शानदार जीतपहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 205/5 रन बनाए। विराट कोहली (42 गेंदों में 70 रन) और देवदत्त पडिक्कल (27 गेंदों में 50 रन) के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई। कोहली 9 मैचों में 392 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वे गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन (417 रन) से पीछे हैं। राजस्थान के लिए कुछ अच्छे पल भी आए। जायसवाल और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई। रियान पराग और जुरेल ने भी कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन बीच के ओवरों में विकेटों के गिरने और जोश हेजलवुड के चार विकेटों ने राजस्थान की हार सुनिश्चित कर दी।RR owner walks straight to Tonique after the loss against RCB#RCBvsRR pic.twitter.com/p1HkR06isd
— Sumukh Ananth (@sumukh_ananth) April 24, 2025
You may also like
Poco F7 Tipped for Global Launch by May-End, Indian Debut Expected Soon After: Key Features Leaked
शुक्रवार के दिन बन रहा ऐसा शुभ योग, हर तरफ से आएगा धन ही धन, ये राशि के लोग रोड़पति से बन जायेंगे लखपति
पानीपत के नौल्था में मलेरिया रोकथाम को निकाली जागरूकता रैली
पलवल : उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने की आमजन से शांति बनाए रखने की अपील
KTET Result 2025 Declared for All Categories at ktet.kerala.gov.in — Direct Link Available